×

Mainpuri News: कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गम में डूबा परिवार

Mainpuri News: शैलेंद्र के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले बेटे ऋषि ने बताया कि उसके पिता खेती-बाड़ी का काम करते थे, जिसको लेकर उनके द्वारा निजी बैंक की तरफ से कर्ज लिया गया था।

Praveen Pandey
Published on: 12 Nov 2024 3:54 PM IST
Mainpuri News: कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गम में डूबा परिवार
X

Banda News  (photo: social media )

Mainpuri News: किशनी इलाके में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वे रोने-बिलखने लगे। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

फांसी के फंदे पर झूल रहा था किसान का शव

मैनपुरी जिले में परिवार के लोगों में इस समय कोहराम का मातम छा गया। जब एक व्यक्ति ने कर्ज में परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले को लेकर बताया गया है की घटना किशनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गणेशपुरा की है। यहां पर रहने वाले किसान शैलेंद्र खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण किया करते थे। आज सुबह तकरीबन 4:00 बजे शैलेंद्र का फांसी के फंदे पर परिवार के लोगों ने शव को झूलता हुआ देखा। शव झूलता देखे जाने के परिवार के लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कर्ज में डूबा था किसान

शैलेंद्र के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में मृतक के बेटे ऋषि ने बताया कि उसके पिता शैलेंद्र खेतीबाड़ी करते थे। जिसके लिए उन्होंने पर्सनल और बैंक से लोन लिया था। जिसे वह काफी समय से चुका नहीं पा रहे थे, जिसके चलते मेरे पिता काफी परेशान थे। मैं दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था, तभी मुझे सूचना मिली कि मेरे पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से परिवार के लोग काफी टूट गए हैं और उनका कहना है कि शैलेंद्र ही परिवार का भरण-पोषण करता था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम ने जांच की और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story