×

Mainpuri News: लापता युवक का नहीं चला पता तो परिजनों ने सड़क पर लगा दिया जाम, जानें क्या है पूरा मामला

Mainpuri News: मैनपुरी में एक युवक तीन दिन से लापता है लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका जिसको लेकर परिवार के लोग सड़क पर उतर आए और ग्रामीणों की मदद से सड़क को जाम करते हुए हंगामा किया ।

Ashraf Ansari
Published on: 19 Jan 2025 5:34 PM IST
Missing youth not found but relatives put him on the road Jam
X

 लापता युवक का नहीं चला पता तो परिजनों ने सड़क पर लगा दिया जाम- (Photo- Social Media)

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में एक युवक के लापता हो जाने के बाद परिवार को उसके साथ कोई घटना न घट गई हो इसका डर सता रहा है। जिसको लेकर परिवार के लोग लगातार पुलिस से लापता युवक की तलाश करने की मांग कर रहे हैं। बताते चलें कि मामला धन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम जरामई का है। जहां पर रहने वाले मुकुट सिंह का बेटा लव कुश 17 जनवरी को कहीं लापता हो गया था जिसको लेकर परिवार के लोगों ने थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था।

3 दिन से लापता है युवक

वहीं परिवार के लोगों ने पुलिस से अपील की थी कि लव कुश का पता किया जाए, लेकिन परिवार के लोग पुलिस के रवैये से नाखुश होते हुए दिखाई दिए। उसके बाद उन्होंने सड़क को जाम करने का फैसला किया। परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ रविवार को मैन सड़क पर पहुंचे जहां पर उन्होंने जाम लगाने का काम किया।

परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप

लव कुश के चाचा जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरा भतीजा 3 दिन से लापता है लेकिन पुलिस उसको ढूंढने का काम नहीं कर रही है। पुलिस के द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है लेकिन पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि मेरा भतीजा कहां पर है। पुलिस सीधा पूछते हैं तो वह यही बात कहती है कि 2 घंटे रुक जाइए 4 घंटे रुक जाइए लेकिन आज तीन दिन हो गए हैं लेकिन पुलिस हमारे भतीजे को नहीं ढूंढ पाई है। मुझे डर है कि मेरे भतीजे के साथ कोई अनहोनी ना हो गई हो। वही परिवार के लोगों ने जाम को खोलते हुए पुलिस को अल्टीमेट दिया है कि अगर आज लव कुश का पता नहीं किया गया तो वह फिर से सड़क को जाम कर देंगे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story