×

Mainpuri News: शिक्षिका की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर काटा हंगामा, समझाने पहुंची पुलिस

Mainpuri News: रविवार को सड़क किनारे युवती गंभीर हालत में परिवार के लोगों को मिली थी। इसके बाद परिवार के लोग शोभा को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Ashraf Ansari
Published on: 18 Nov 2024 2:53 PM IST
Mainpuri News: शिक्षिका की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर काटा हंगामा, समझाने पहुंची पुलिस
X

शिक्षिका की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर काटा हंगामा   (photo: social media )

Mainpuri News: मैनपुरी में एक शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद परिवार ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

जख्मी हालत में सड़क किनारे मिली थी शिक्षिका

मैनपुरी में भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने शिक्षिका के शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद सड़क पर जाम लगने लगा। जाम लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मामले को शांत करने की कोशिश की गई। बताते चलें कि मामला एलाऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां पर रहने वाली 24 साल की शोभा नाम की युवती प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने का काम करती थी। रविवार को सड़क किनारे युवती गंभीर हालत में परिवार के लोगों को मिली थी। इसके बाद परिवार के लोग शोभा को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शोभा की मौत हो जाने के बाद परिजन उसके शव को सड़क पर लेकर पहुंचे ।जहां पर शव रख कर जमकर हंगामा किया।

नाम दर्ज लोगों पर लगाया गया आरोप

शिक्षिका की मौत के मामले में उनके भाई रमन जाटव ने बताया है कि मेरी बहन दावत के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी। लेकिन वहां से वापस नहीं आई। वही छानबीन की तो सड़क किनारे वह जख्मी हालत में पाई गई। उसके ऊपर आरोपी गोविंद, बलवीर ठाकुर, अंकी, शिवमंगल समेत कुछ लोगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला किया और उसकी हत्या कर दी। इन लोगों से मेरी बहन का पैसों को लेकर लेनदेन था। वही गोविंद पर आरोप लगा है कि उसने शिक्षिका शोभा जाटव को झूठे प्यार में फसाया और उससे 5 लाख रुपए ठग लिए। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ है फिर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं पुलिस के द्वारा इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस परिवार के लोगों को समझाते हुए दिखाई दी जहां पूरे मामले को शांत कराने का काम किया गया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story