Mainpuri News: मामा के घर आए मासूम बच्चे की हुई मौत, पिता ने की पोस्टमार्टम की मांग

Mainpuri News: कुर्रा इलाके में एक मासूम बच्चे की मामा के घर पर मौत हो गई। इस घटना से परिवार की लोग सदमे में आ गए तो वहीं बच्चे के पिता ने पुलिस से पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की।

Ashraf Ansari
Published on: 10 April 2025 3:18 PM IST
Mainpuri News
X

 मामा के घर आए मासूम बच्चे की हुई मौत, पिता ने की पोस्टमार्टम की मांग (social media)

Mainpuri News: कुर्रा इलाके में एक मासूम बच्चे की मामा के घर पर मौत हो गई। इस घटना से परिवार की लोग सदमे में आ गए तो वहीं बच्चे के पिता ने पुलिस से पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की।

मामा के घर आया था मासूम

मैनपुरी में मासूम बच्चे की मौत हो जाने से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। वहीं इस मामले की जानकारी बच्चे के पिता को हुई तो उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। बताते चलें कि मामला कुर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला भूरे का है। यहां एलाऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंहपुर में रहने वाला 6 साल का बच्चा अपनी मां के साथ अपने मामा के घर पर आया हुआ था। जिसके बाद अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।

पिता ने की पोस्टमार्टम कराने की मांग

मासूम बच्चे की हुई मौत के बारे में ससुराल वालों ने बच्चे के पिता को जानकारी नहीं दी लेकिन स्थानीय लोगों ने बच्चे के पिता को जानकारी दी और बताया कि उनकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पिता मौके पर पहुंचा जहां उसने बताया कि मेरे बेटे को किसी भी तरह की परेशानी नहीं थी लेकिन उसकी मौत कैसे हुई इसकी वजह क्या है इसके बारे में तो नहीं पता है लेकिन मैं पुलिस से मांग करता हूं कि हमारे बेटे का पोस्टमार्टम किया जाए जिससे पता चल सके कि उसकी मौत कैसे हुई है। वहीं पिता की तहरीर पर पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत कैसे हुई।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story