×

Mainpuri News: सपा सांसद का करणी सेना ने फूंका पुतला

Mainpuri News: मैनपुरी में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने समाजवादी पार्टी के सांसद का पुतला फूंकने का काम।

Ashraf Ansari
Published on: 23 March 2025 4:54 PM IST
Mainpuri News in Hindi
X

Karni Sena burns effigy of SP MP (Social Media)

Mainpuri News: मैनपुरी में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने समाजवादी पार्टी के सांसद का पुतला फूंकने का काम किया तो वहीं संसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।

रामजीलाल सुमन को लेकर जमकर प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा एक ऐसा बयान दिया गया जिसको लेकर मैनपुरी में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के लोग नाराज हो गए और उनके खिलाफ सड़कों पर उतर आए। जहां पर रामजीलाल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया।

मामले को लेकर बताया गया कि रविवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के लोग रामजीलाल के द्वारा दिए गए बयान से नाराज होते हुए देखे और उन्होंने करहल चौराहे पर पहुंचकर सांसद का पुतला फूंकते हुए कार्रवाई की मांग की।

सनातन धर्म का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के शंकर सिंह राजपूत ने कहा कि एक सांसद क्षत्रिय समाज को लेकर ऐसी भाषा का उपयोग करता है जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचती है। ऐसे लोग इस तरीके की भाषा का उपयोग कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राणा सांगा और सनातन धर्म का अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कुछ समय से सनातन धर्म को बदनाम करने का काम किया जा रहा है। अभी तो हम लोगों ने सपा सांसद का पुतला फुका है अगर सांसद के द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो आगे हम लोग बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

सपा सांसद के प्रति लोगों में दिखा गुस्सा

इस प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में भीड़ भी दिखाई दी। इसमें सभी लोग समाजवादी पार्टी के सांसद के द्वारा दिए गए बयान से काफी नाराज होते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से हम लोग क्या उम्मीद कर सकते हैं जो किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का काम करते हो। उनके द्वारा जो बयान दिया गया है उस बयान से हम लोग काफी नाराज हैं।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story