×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mainpuri News: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ

Mainpuri News: पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मियों को विश्व तंबाकू निषेध दिवस की मौके पर शपथ दिलाते हुए कहा है कि आप लोग कभी भी भविष्य में तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे।

Ashraf Ansari
Published on: 31 May 2024 4:25 PM IST
Mainpuri News
X

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ। (Pic: Newstrack)

Mainpuri News: यूपी के मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने अपनी पुलिस टीम को आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस की मौके पर शपथ दिलाई। सभी ने प्रण लिया की भविष्य में तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने दिलाई शपथ

देशभर में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जगह-जगह पर लोगों को तंबाकू का सेवन न करने की सलाह भी दी जा रही है। ऐसा ही कुछ आज मैनपुरी जिले में देखने को मिला। जहां पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने अपने कार्यालय पर पुलिसकर्मियों को बुलाया। यहां जनपद के सभी पुलिसकर्मी इकट्ठा हुए जहां परिसर में खड़े होकर पुलिस अधीक्षक ने सभी को विश्व तंबाकू निषेध दिवस की मौके पर शपथ दिलाते हुए कहा है कि आप लोग कभी भी भविष्य में तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे। आप किसी भी नशीले का भी सेवन नहीं करेंगे क्योंकि इसका सेवन करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है आपको यह नुकसान पहुंचा सकता है। कभी भी भविष्य में इसकी सेवन के बारे में आप सोचना भी नहीं।

जनता को भी किया जाए जागरूक

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने अपने पुलिसकर्मियों को विश्व तंबाकू निषेध दिवस की मौके पर शपथ दिलाते हुए उनसे अपील की है कि आप लोग जनता को भी इसके बारे में जागरूक करने का काम करें। क्योंकि इससे कैंसर होता है और लोगों की जान तक चली जाती है। वहीं कुछ लोगों की जान बचती है लेकिन उनके इलाज में इतना रुपया खर्च हो जाता है कि उन्हें सब कुछ बेचना पड़ता है। बताते चलें कि जिला प्रशासन के द्वारा भी समय-समय पर तंबाकू को लेकर कार्यक्रम किए जाते रहे हैं जिसमें जनता को जागरूक करने का काम किया जाता है बताया जाता है कि आप तंबाकू का सेवन बिलकुल ही ना करें।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story