TRENDING TAGS :
Mainpuri News: घर में राजमिस्त्री का मिला शव, परिवार में मचा हड़कंप
Mainpuri News: मैनपुरी में एक युवक की मौत से परिवार के लोग काफी सदमे में आ गए। युवक की मौत के मामले में पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घर में राजमिस्त्री का मिला शव, परिवार में मचा हड़कंप (Photo- Social Media)
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में एक राजमिस्त्री का उसके घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिलने के बाद परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया।
मेहनत मजदूरी करता था युवक
मैनपुरी में एक युवक की मौत से परिवार के लोग काफी सदमे में आ गए। युवक की मौत के मामले में पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चले कि मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला धतु का है। यहां पर रहने वाले 45 साल के सतीश मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा किया करते थे। आज सुबह जब सतीश अपने घर से बाहर नहीं निकले तो परिवार के लोग उनके कमरे में पहुंचे तो देखा सतीश जमीन पर पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
शराब का आदी था मजदूर
परिवार के लोगों ने बताया कि सतीश शराब का आदी था। सतीश की कैसे मौत हुई इसके बारे में तो किसी को नहीं पता है। लेकिन उसकी मौत से परिवार के लोग काफी सदमे में है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक राजमिस्त्री का उसके घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर हर पहलू से जांच पड़ताल की गई और उसके बाद शव का पंचनामा किया गया और उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को भेज दिया गया। सतीश की मौत कैसे हुई इसके बारे में तो कुछ नहीं पता है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि राजमिस्त्री की मौत कैसे हुई है। अब बस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का ही इंतजार है।