TRENDING TAGS :
Mainpuri News: खेत की रखवाली कर रहे किसान को बदमाशों ने मारी गोली, हमलावर मौके से फरार
Mainpuri News किशनी इलाके में खेत की रखवाली कर रहे एक किसान को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से किसान घायल हो गया जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खेत की रखवाली कर रहे किसान को बदमाशों ने मारी गोली (Photo- Social Media)
Mainpuri News: मैनपुरी में किसान को गोली मारे जाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और बदमाशों की तरह शुरू कर दी। बताते चले की मामला किशनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुम्होंल गांव का है। यहां योगेश कुमार अपने खेत पर मक्के की फसल की रखवाली कर रहा था। तभी अचानक से उसको बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां किसान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
किसान ने हमलावर का बताया नाम
किसान योगेश कुमार को बदमाशों के द्वारा गोली मारे जाने के मामले में घायल किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर खेत की तरफ जा रहा था। जहां मुझे खेत की रखवाली करनी थी। जैसे ही मेरी बाइक खेत के नजदीक पहुंची वैसे ही परतापुर गांव के रहने वाले बलराम के बेटे महावीर ने मुझे गोली मार दी। जिससे गोली मेरे कमर में लग गई।जिसके बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना को लेकर योगेश की मां ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर मेरे बेटे से महावीर का विवाद चल रहा था और इसी विवाद के चलते उसने मेरे बेटे को गोली मार दी। वहीं पुलिस का कहना है कि इस घटना को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसको गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।