TRENDING TAGS :
Mainpuri News : राह चलते लोगों से छीनता था मोबाइल, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
Mainpur News : ओछा इलाके में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करने का काम किया है, जो राह चलते लोगों के मोबाइल को छीन लेता था और फरार हो जाता था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।
Mainpur News : मैनपुरी में चोरी की मामलों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस की तरफ से हर प्रयास किया जा रहा है। लगातार कोशिश कर रही है की चोरी और लूट के मामलों में कमी लाई जाए। जिसको लेकर पुलिस लगातार चोरों के खिलाफ अभियान चला रही है। ऐसा ही कुछ ओछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला जहां पर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया जो कि लोगों के मोबाइल को छीन लेता था।
बताते चलें कि ओछा पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चल रही थी, तभी अपराधिक सूचना प्राप्त होती है कि जसराना घिरोर जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति खड़ा है जो कि अपराधिक प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया।
लोगों से छीनता था मोबाइल
ओछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पड़रिया में रहने वाले नागेंद्र सिंह ने बताया कि वह रास्ते में जा रहा था, तभी अचानक से एक बाइक पर पल्सर सवार युवक आता है और उसके पास मौजूद मोबाइल फोन को छीन कर फरार हो जाता है। वहीं, प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस हरकत में आती और अपराधी सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लेती।
पकड़े गए आरोपी की तलाशी ली जाती है तो उसके पास से युवक से छीना हुआ मोबाइल बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने का काम करता था और उसे कम कीमत में लोगों को भेज दिया करता था। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल पहुंचाया।