TRENDING TAGS :
Mainpuri News : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शेयर मार्केटिंग के नाम पर लगा दिया लाखों रुपए का चूना
Mainpuri News : मैनपुरी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को रुपए इन्वेस्ट करने के लिए कहते थे और बाद में उनके रुपए को वापस नहीं करते थे।
Mainpuri News : उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऑनलाइन ठगी से जुड़ा एक मामला मैनपुरी में भी देखने को मिला, जहां पर लोगों को शेयर मार्केटिंग के नाम पर लाखों रुपए का चूना लगा दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से नकदी और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया गया कोतवाली क्षेत्र के कृष्ण कुंज में रहने वाले अभिषेक शाक्य ने एक रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि उनके पास व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए रुपए इन्वेस्ट करने के लिए कहा गया था। बताया गया था कि आपका पैसा डबल हो जाएगा। यहां अभिषेक ठगों की बातों में आ गया और उसने 1,60,000 रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करवा दिए। जब अभिषेक ने अपने रुपए को वापस लेने की मांग की तो उससे 30 फीसदी टैक्स की राशि मांगी जाने लगी। जब अभिषेक ने इसका विरोध किया तो उनके नंबर को ब्लॉक कर दिया गया।
ठगों ने कबूला अपना जुर्म
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि साइबर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के दो ठगों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसमें एक का नाम आयुष्मान और दूसरे का नाम योगेश है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए लोगों के पास पैसे को डबल करने का मैसेज भेजते थे। जब लोग उनकी बातों में आ जाते थे तो उनकी राशि को जमा करते थे और बाद में उनके नंबर को ब्लॉक कर देते थे।
पुलिस ने बताया है कि इन्होंने अभी तक 16 लाख रुपए से ज्यादा ठगे हैं। इनके पास से 45000 रुपए बरामद किए गए। साथ ही साथ तीन मोबाइल फोन भी बराबर किए गए। पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।