×

Mainpuri: पुलिस ने 3 लाख रूपये की 955 लीटर अवैध शराब को किया नष्ट

Mainpuri: सीओ सदर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारी पुलिस के द्वारा अलग-अलग इलाकों से इन शराब को बरामद करने का काम किया गया था।

Ashraf Ansari
Published on: 25 Jan 2025 6:23 PM IST
mainpuri news
X

mainpuri news

Mainpuri News: जिले में अवैध शराब को नष्ट करने का पुलिस के द्वारा काम किया गया। यहां पुलिस ने 955 लीटर अवैध शराब को मिट्टी के गड्ढे खोदकर उसके अंदर डालकर नष्ट किया। इस दौरान मौके पर एसडीएम मौजूद रहे।

गड्ढे में दफना दी गई अवैध शराब

मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जगह-जगह पर पुलिस के द्वारा अवैध शराब को बरामद किया जा रहा है और उसके बाद उसको नष्ट करने का काम भी किया जा रहा। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जहां पर पुलिस के द्वारा 955 लीटर अवैध शराब को अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत से बरामद करने का काम किया गया था जिसको आज एसडीएम और क्षेत्राधिकारी की निगरानी में मिट्टी का गड्ढा खोदकर उसके अंदर उसको डालकर नष्ट किया गया। बताया गया कि नष्ट की गई शराब की कीमत लगभग 3 लाख रूपये है।

कोर्ट के आदेश पर शराब को किया गया नष्ट

अवैध शराब को नष्ट किए जाने को लेकर सीओ सदर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारी पुलिस के द्वारा अलग-अलग इलाकों से इन शराब को बरामद करने का काम किया गया था। बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 3 लाख रूपये थी। वही शराब को नष्ट करने के लिए न्यायालय की तरफ से आदेश जारी हुआ। जिसके बाद गड्डो को खोदा गया और उसमें शराब को डाल दिया गया। हमारी पुलिस की तरफ से लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा। जैसे-जैसे शराब को बरामद किया जाएगा वैसे-वैसे न्यायालय के आदेश पर शराब को हम लोग नष्ट करने का काम करेंगे। वहीं शराब को नष्ट किए जाने के दौरान वीडियोग्राफी की गई और लिखा पड़ी भी हुई। जिसकी एक रिपोर्ट माननीय न्यायालय को सौंपी जाएगी और बताया जाएगा कि शराब को नष्ट किया गया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story