TRENDING TAGS :
Mainpuri News: OMG! गजब की हेराफेरी हथकड़ी पहने बंदी बना ड्राइवर, सफर का मजा लेते रहे कानून के रखवाले
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश पुलिस के लापरवाही के मामले आपने एक कई सुने होंगे और कई मामले देखे होंगे लेकिन एक मामला इस वक्त मैनपुरी से सामने आया है जो कि पुलिस की प्रणाली पर पूरी तरीके से सवाल खड़े करता हुआ दिखाई दिया है।
Mainpuri News: मैनपुरी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसने पुलिस प्रणाली पर पूरी तरीके से सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में एक सिपाही बाइक के पीछे बैठा दिखा जबकि बंदी बाइक चलाता हुआ दिखाई दिया है।
हथकड़ी में बंदी चला रहा बाइक
उत्तर प्रदेश पुलिस के लापरवाही के मामले आपने एक कई सुने होंगे और कई मामले देखे होंगे लेकिन एक मामला इस वक्त मैनपुरी से सामने आया है जो कि पुलिस की प्रणाली पर पूरी तरीके से सवाल खड़े करता हुआ दिखाई दिया है। दरअसल पुलिस जब भी किसी कैदी को कोर्ट में ले जाती है तो पुलिस की जिम्मेदारी होती है कि क़ैदी को ले जाने के दौरान किसी भी तरीके की लापरवाही ना बरती जाए लेकिन मैनपुरी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि यह कैदी बाइक को चला रहा है और उसके हाथ में हथकड़ी बंधी हुई है जबकि ठीक उसके पीछे पुलिस का सिपाही बैठा हुआ है जो कि हेलमेट लगाये हुए है। वहीं पीछे चल रही कार में बैठे किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बना लिया और इस सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
मैनपुरी
— Newstrack (@newstrackmedia) December 13, 2024
वीडियो हुआ वायरल
कैदी चला रहा बाइक, कानून का रखवाला ले रहा मौज
कार में बैठे किसी व्यक्ति ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर किया वायरल
18 सेकंड का वीडियो पुलिस पर कई सवाल खड़ा कर रहा है।
वायरल वीडियो भोगांव का बताया जा रहा है।
@mainpuripolice @Uppolice @myogiadityanath… pic.twitter.com/S1X9GgMErU
वायरल वीडियो पर पुलिस ने दिया जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 18 सेकंड का वीडियो पुलिस पर कई सवाल खड़ा कर रहा है। वायरल वीडियो भोगांव का बताया जा रहा है। क्योंकि वायरल वीडियो में देखा गया है कि कार में बैठे लोग वीडियो को बनाते हैं और उसमें बताते भी जाते हैं कि पूरा मामला भोगांव का है और पुलिस की इस हरकत हंसते हुए भी दिखाई देते हैं।जब मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह को हुई तो उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दें दिए हैं। उन्होंने बताया है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है अगर वाकई में लापरवाही बढ़ती गई है और वीडियो मैनपुरी का ही है तो सिपाही के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।