×

Mainpuri: आरा मशीन में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख

Mainpuri: मामला भोगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरसिंहपुर इलाके का है। यहां रहने वाले रुस्तम लकड़ी का कारोबार करते हैं और उनका आरा मशीन का गोदाम है।

Ashraf Ansari
Published on: 26 Jun 2024 4:24 PM IST
mainpuri news
X

मैनपुरी में आरा मशीन में लगी भीषण आग (न्यूजट्रैक)

Mainpuri News: यूपी के मैनपुरी में अचानक से आरा मशीन में आग लग गई और देखते-देखते लाखों रुपए का सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। घटना से संचालक काफी परेशान होता हुआ दिखाई दिया।

अज्ञात कारणों के चलते आ रहा मशीन में लगी आग

मैनपुरी जिले में स्थित एक आरा मशीन में आग लग जाने के बाद मशीन वाले कमरे के अंदर से धुंआ और आग की लपटे बाहर निकलती हुई दिखाई देने लगी तो आसपास के लोग डर गए और उन्होंने आरा संचालक को इस मामले की जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंचे जहां पर उनके होश उड़ गए। बताते चलें कि मामला भोगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरसिंहपुर इलाके का है। यहां रहने वाले रुस्तम लकड़ी का कारोबार करते हैं और उनका आरा मशीन का गोदाम है। यहां पर लगातार उनके गोदाम पर लकड़ी को काटने का काम किया जाता है। आज अचानक से रुस्तम अली को सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलने के बाद रुस्तम अली मौके पर पहुंचते हैं तो देखते हैं कि उनके आरा मशीन के गोदाम में रखा सभी सामान जल चुका था। जिसके बाद वह काफी परेशान होते हुए दिखाई दिए।

दमकल की टीम ने आरा मशीन में लगी आग पर पाया काबू

नरसिंहपुर इलाके में आरा मशीन की दुकान में लगी भीषण आग की जानकारी जब दमकल विभाग की टीम को दी गई तो टीम मौके पर पहुंच गई जहां पर दमकल की दो गाड़ियों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया था। बताया गया कि आरा मशीन के अंदर लकड़ी रखी हुई थी जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। फिलहाल में इस घटना से आरा मशीन संचालक का परिवार काफी परेशान है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story