×

Mainpuri News: तेज प्रताप यादव ने विधानसभा में विधायक पद की ली शपथ

Mainpuri News: करहल विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक तेज प्रताप यादव ने आज विधानसभा में स्पीकर के सामने विधायक पद की शपथ ली।

Ashraf Ansari
Published on: 17 Dec 2024 8:46 PM IST
Tej Pratap Yadav takes oath as MLA in Assembly
X

तेज प्रताप यादव ने विधानसभा में विधायक पद की ली शपथ: Photo- Newstrack

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर पिछले महीने हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव को जीत हासिल हुई। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को करारी हार का सामना कराया। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 में हुए चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। लेकिन अखिलेश यादव के द्वारा कन्नौज लोकसभा सीट पर 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ा गया और उन्होंने जीत हासिल की। उसके बाद उन्होंने करहल विधानसभा सीट को छोड़ दिया था।

सपा-भाजपा में हुई थी कांटे की टक्कर

यहां से तेज प्रताप यादव को समाजवादी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा तो वहीं उनके सामने बीजेपी ने अजुनेश प्रताप यादव को टिकट दिया था। यहां दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन तेज प्रताप यादव ने यहां से 14704 वोटो से भाजपा प्रत्याशी को हराने का काम किया।

विधायक पद की तेज प्रताप यादव ने ली शपथ

उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र चल रहा है। ऐसे में समाजवादी के तरफ से करहल विधानसभा सीट से जीत हासिल करके पहुंचे तेज प्रताप यादव ने विधानसभा स्पीकर के सामने विधायक पद के लिए शपथ ली। शपथ लिए जाने के दौरान मौके पर समाजवादी पार्टी के विधायक मौजूद रहे।

बताते चलें कि तेज प्रताप यादव विधायक बनने से पहले मैनपुरी से पूर्व में लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। मुलायम सिंह यादव के देहांत हो जाने के बाद वहां से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने चुनाव लड़ा था और वह जीत हासिल करके आई थी। इटावा-मैनपुरी समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। जहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ही जीतकर आते हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story