TRENDING TAGS :
Mainpuri News: बेटे के साथ आंखों का इलाज कराने आई महिला को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत
Mainpuri News: सदर कोतवाली इलाके में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई।
Mainpuri News: मैनपुरी में बेकाबू ट्रक ने एक महिला को रोंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई जबकि घटना में उसका बेटा घायल हो गया। मामले को लेकर बताया गया की घटना सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंजनी गांव के पास की है। यहां एटा जिले की रहने वाली शकुंतला देवी अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर शहर में बने भजनानंद आश्रम में आंखों का इलाज कराने के लिए आई थी।
महिला बाइक पर सवार होकर जा रही थी तभी अचानक से अंजनी गांव के पास तेज रफ्तार से ट्रक आता है और बाइक में टक्कर मार देता है। जिससे बाइक पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिर जाते हैं।
दुर्घटना में महिला की हुई मौत
बाइक में टक्कर लगने के बाद महिला काफी दूर जाकर गिरती है। जिसके बाद महिला के ऊपर से ट्रक का पहिया निकल जाता है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। वहीं महिला का बेटा मामले रूप से घायल हो जाता है। घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंचती है जहां महिला की शव को कब्जे में लेती है।
इस घटना को लेकर महिला के बेटे राजीव ने बताया कि हम अपनी मां आंखों का इलाज कराने के लिए पंजाबी कॉलोनी में स्थित भजनानंद आश्रम पर आए हुए थे। तभी बाइक में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और मेरी मां की मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।