Mainpuri News| Mainpuri Ki Taza Khabar| Mainpuri Latest News| Mainpuri Ki Taza Khabar in Hindi| Mainpuri Crime| Mainpuri Crime News| UP Latest News| UP Latest News in Hindi| Newstrack | Mainpuri: करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत, परिवार में मची चीख-पुकार | News Track in Hindi
×

Mainpuri: करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत, परिवार में मची चीख-पुकार

Mainpuri: मैनपुरी जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो मासूम बच्चे करंट की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई।

Ashraf Ansari
Published on: 11 Nov 2024 11:06 AM
Mainpuri News
X

करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत (न्यूजट्रैक)

Mainpuri News: जिले के दो अलग-अलग इलाकों में करंट की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से दोनों परिवार के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।

करंट से मौत पर बच्चों के परिवार में मचा कोहराम

मैनपुरी जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो मासूम बच्चे करंट की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। मामले को लेकर पता चला कि पहली घटना घिरोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोधरा की है। यहां पर रहने वाले दिलीप सिंह के 12 साल के बेटे आरव सड़क पर खेलते समय पड़े एक लोहे के पाइप को उठाते हैं और वह पाइप ऊपर से निकले 11000 की हाई टेंशन लाइन से टकरा जाता है। इसके बाद अचानक से बच्चा जमीन पर गिरता है परिवार के लोग नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचते हैं जहां पर डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं।

रिटायर फौजी के बेटे को लगा करंट

दूसरी घटना दन्नाहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रठेरा की हैं। यहां पर सेवानिवृत्ति फौजी घनश्याम रहते हैं। यहां उनका इकलौता 14 साल का बेटा अंश भी रहता था। यहां बीते रविवार को अंश घर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी को निकालने के लिए पहुंचे। हेडपंप में पड़े समर्बल में करंट दौड़ रहा था जैसे ही अंश ने हेडपंप का हत्था पकड़ा वैसे ही वह करंट की चपेट में आ गया और दूर जाकर गिरा वहीं परिवार के लोग अस्पताल लेकर दौड़े जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।

परिवार के लोगों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप

आरव की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से हुई मौत के मामले में परिवार के लोगों ने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बिजली के तार जमीन को झूलते हुए दिखाई देते हैं लेकिन बिजली विभाग इसको ऊपर नहीं करता है बाद में लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान तक गवा देते हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story