×

स्वच्छ भारत अभियान से ग्रामीण काफी दूर, कीचड़-गंदगी को लेकर किया प्रदर्शन

Mainpuri News: प्रदेश सरकार के तरफ से स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर गांव हर शहर में साफ सफाई को लेकर अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं लेकिन ग्राम पंचायत क्षेत्रो का हाल काफी खराब दिखाई दे रहा है।

Ashraf Ansari
Published on: 17 July 2024 4:53 PM IST
mainpuri news
X

मैनपुरी में स्वच्छ भारत अभियान से ग्रामीण काफी दूर (न्यूजट्रैक)

Mainpuri News: मैनपुरी में कई गांव का हाल बेहाल है। ज्यादातर गांव में कीचड़ और गंदगी मौजूद है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम प्रधान और सचिव सरकार के मंसूबों पर फेर रहे पानी

उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर गांव हर शहर में साफ सफाई को लेकर अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं लेकिन ग्राम पंचायत क्षेत्रो का हाल काफी खराब होता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसमें से मैनपुरी जिले के कुछ गांव शामिल है। जहां लोगों ने कभी भी साफ सफाई नहीं दी गई है यहां साफ सफाई के नाम पर ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। अपने गांव में विकास कार्य न होने की वजह से अब ग्रामीण प्रदर्शन पर उतर आए हैं और ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

गांव में कीचड़ और जलभराव से जनता परेशान

किसनी विकासखंड क्षेत्र में जैसे ही बारिश ने दस्तक दी वैसे ही गांव वालों की परेशानी आप बढ़ती हुई दिखाई देने लगी है। ग्राम पंचायत शमशेर गंज के कछपुरा महोली में रहने वाले लोग इस वक्त काफी परेशान है। यहां जरा सी बारिश होती है और वैसे ही सड़क दलदल में तब्दील हो जाती हैं। जिसकी वजह से खासतौर पर महिलाओं और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में कई दफा ग्राम प्रधान से शिकायती पत्र भी दिया गया लेकिन कोई भी हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया। अगर समय रहते एक गांव में साफ सफाई नहीं कराई गई तो यहां बीमारियां उत्पन्न होने लगेगी और लोग बीमार होने लगेंगे। यहां ग्रामीणों ने कीचड़ में खड़े होकर ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ प्रदर्शन किया। अपील की समय रहते यहां साफ सफाई कराई जाए।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story