×

Mainpuri News: खेत के विवाद में आपस में भिड़ गई महिलाएं, जमकर हुई मारपीट

Mainpuri News: दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष के तरफ से कुछ लोग सीओ के कार्यालय पर पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने साथ घटी घटना के बारे में जानकारी दी।

Ashraf Ansari
Published on: 19 Nov 2024 3:16 PM IST
Mainpuri News: खेत के विवाद में आपस में भिड़ गई महिलाएं, जमकर हुई मारपीट
X
जमीनी विवाद में पिटाई : Photo- Social Media

Mainpuri News: बरनाहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में दो पक्षों के द्वारा आपस में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ महिलाएं आपस में एक दूसरे के साथ मारपीट करती हुई दिखाई दी है।

खेत की मेड को लेकर हुआ विवाद

मैनपुरी में खेत की मेल को लेकर एक विवाद हो गया और विवाद इस कदर बढ़ गया कि दो पक्षों की तरफ से जमकर मारपीट शुरू हो गई। जैसे तैसे पूरे मामले को बाद में शांत कराया गया। बताते चले कि मामला बरनाहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जैतपुर का है। बताया गया है कि यहां पर खेत की मेड को लेकर दो पक्षों में पहले मामूली कहा सुनी हुई और उसके बाद दोनों मारपीट पर उतर है। दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के साथ की गई मारपीट में देखा गया है कि दोनों पक्षों की तरफ से महिलाएं एक दूसरे के बाल पकड़ कर जमीन में एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रही है। वहीं कुछ पुरुष भी मौके पर मौजूद है जो मामले को शांत करने की कोशिश कराते हुए दिखाई दिए।

पीड़ित महिला ने सीओ से की शिकायत

दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष के तरफ से कुछ लोग सीओ के कार्यालय पर पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने साथ घटी घटना के बारे में जानकारी दी। वही इस मामले में पीड़ित महिलाएं प्रियंका के द्वारा बताया गया कि वह अपने सास ससुर के साथ में खेत पर आलू की बुवाई कर रही थी। तभी गांव में रहने वाला भारत सिंह नाम का व्यक्ति हमारे खेत में मेड डालने लगा। जब इसका हम लोगों ने विरोध किया तो वह हमारे साथ ससुर के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगा। जब इसका हमारी तरफ से विरोध किया गया तो उसने अपने परिवार की महिलाओं को बुला लिया और उन्होंने हमारे साथ और मेरे साथ ससुर के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान मेरा एक मोबाइल फोन भी टूट गया। हम चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story