TRENDING TAGS :
Mainpuri: दलित युवती की मौत के बाद घर पहुंचे योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण
Mainpuri: करहल उपचुनाव के दौरान दलित युवती की हत्या के मामले में आज उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।
Mainpuri News: जिले की करहल विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के दौरान दलित युवती की हत्या के मामले में पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तो वही योगी सरकार के मंत्री ने पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की।
पीड़ित परिवार से मिलेगा असीम अरुण
करहल उपचुनाव के दौरान दलित युवती की हत्या के मामले में आज उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। मीडिया से बात करते हुए मंत्री असीम अरुण ने आरोप लगाया कि करहल में समाजवादी पार्टी के गुंडों द्वारा गंभीर घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि यह समाजवादी पार्टी के लोगों का पारंपरिक तरीका बन चुका है, जैसा कि अयोध्या, कन्नौज और अब मैनपुरी के करहल में देखा गया है। उन्होंने कन्नौज के नवाब सिंह के खिलाफ चल रहे ट्रायल का उदाहरण देते हुए कहा कि करहल में भी छह महीने के अंदर अपराधियों को सजा दिलवाई जाएगी और उन्हें फांसी दिलवाने की कोशिश की जाएगी।
संभल हिंसा पर प्रतिक्रिया
संभल में हुई हिंसा के मामले में योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा कोर्ट के आदेश के बाद जामा मस्जिद सर्वे कराए जा रहा था। लेकिन वहां पर कुछ लोगों ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की और समाजवादी पार्टी ने इसका फायदा उठाते हुए लोगों को उकसाने का काम किया। मैं तो कहता हूं कि अगर किसी को कोई भी परेशानी थी तो वह कोर्ट में जा सकता है कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। वही इस मामले में पुलिस प्रशासन लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील कर रहा है। वही दोषियों के खिलाफ लगातार पुलिस जांच अस्पताल करते हुए उनको गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वही में लोगों से अपील करता हूँ कि शांति व्यवस्था बनाये रखें।