×

जायरीनों से भरी पिकप को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत, 18 घायल

Admin
Published on: 27 March 2016 9:31 PM IST
जायरीनों से भरी पिकप को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत, 18 घायल
X

बहराइच: गिलौला मार्ग पर रविवार की शाम जायरीनों से भरी पिकप को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से पिकप के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बालिका ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इस हादसे में घायल 18 जायरीनों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जिसमें 8 की हालत नाजुक है। मृत बालिका की शिनाख्त हो गई है, जबकि अन्य दो मृतक महिलाओं का कोई पता नहीं लग सका है।

क्‍या है मामला

-कोतवाली देहात के नरहर बालागंज गांव से जियारत के लिए जायरीनों का एक जत्था रविवार को निकला।

-पिकप में सवार यह जत्था सैय्यद सलार मसूद गाजी की दरगाह आया था।

-इस जत्थे में करीब 25 जायरीन सवार थे।

-दोपहर में दरगाह पर मत्था टेकने के बाद जायरीन देर शाम गांव लौटने लगे।

-पिकप बहराइच-गिलौला मार्ग पर सुहापारा गांव के पास पहुंची।

-अचानक गिलौला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पिकप को सीधी टक्कर मार दी।

-इससे पिकप में सवार जायरीन उछलकर दूर जा गिरे।

-हादसे के बाद मौके पर ही दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया।

-सूचना पाकर पहुंची गिलौला थाने की पुलिस ने वाहनों की मदद से सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया।

-इलाज के दौरान खुशनुमा(13) की मौत हो गई। जबकि आठ जायरीनों की हालत नाजुक बताई गई है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ माहेश्वरी पांडेय ने क्या कहा

-घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया है।

-सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञों की आपातकालीन ड्यूटी लगा दी गई है।

-पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

-साथ ही उनकी शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है।

इस हादसे में हुए घायल

नरहर बालागंज निवासी कलाम राजा(20), इश्तिखार (18), खुशबू बानो (18), अरविंद कुमार यादव (32), मासूक अली (60), भीखू (65), सुन्नता (35), समीर (10), सफीउल्ला (20), सैदा बानो (20), मुस्तकीम (50), अकबरी (65), कदबुन्निशा (50),जन्नतुनिशा (45), कासिम (35), खुशनुमा (13) सहित 18 लोग घायल हुए।



Admin

Admin

Next Story