TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गोवंश के रखरखाव के लिए सरकार ने किया नियमों में ये बड़ा बदलाव

योगी सरकार ने प्रदेश में छुट्टा गोवंश के रख रखाव के लिए सार्वजनिक उपयोग की भूमियों के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसके मुताबिक अब छुटटा/अन्ना गौवंश के रख रखाव के लिए चारागाह की भूमि के उपयोग की मंजूरी दी गई है।

Dharmendra kumar
Published on: 19 Jan 2019 1:59 PM IST
गोवंश के रखरखाव के लिए सरकार ने किया नियमों में ये बड़ा बदलाव
X

लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश में छुट्टा गोवंश के रख रखाव के लिए सार्वजनिक उपयोग की भूमियों के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसके मुताबिक अब छुटटा/अन्ना गौवंश के रख रखाव के लिए चारागाह की भूमि के उपयोग की मंजूरी दी गई है।

यह भी पढ़ें.....भय्यूजी महाराज खुदखुशी मामले में नया मोड़, युवती समेत 3 गिरफ्तार

दरअसल राजस्व संहिता—2006 के प्राविधानों के तहत चारागाह की भूमि धारा—77(1)(क) के तहत सार्वजनिक उपयोगिता की सुरक्षित श्रेणी में आती है जिस पर न तो किसी को भूमिधरी अधिकार प्राप्त हो सकते हैं और न ही ऐसी भूमि को ग्राम सभा द्वारा एमओयू के आधार पर किसी अन्य गैरसरकारी संस्था (एनजीओ) को प्रबंधन के लिए दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें.....ममता की रैली में विपक्ष का जमावड़ा, नेताओं का पीएम मोदी पर वार

उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता—2006 के प्राविधानों में यह भी स्पष्ट है कि चारागाह के लिए सुरक्षित भूमि अथवा उसके किसी आंशिक भू—भाग पर किसी प्रकार का निर्माण अथवा चहारदीवारी आदि का निर्माण कराया जाना भी नियमानुकूल नहीं माना जा सकता है। पर यदि ऐसी भूमि पर पर ग्राम सभा द्वारा चारा प्रदान करने वाली प्रजातियों के वृक्ष लगाए जाते हैं या पशुओं के पीने के लिए नलकूप, चरही आदि का निर्माण किया जाता है तो उसमें कोई आपत्ति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें.....राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

इस काम में यदि किसी एनजीओ या कारपोरेट घराने द्वारा सीएसआर के तहत ग्राम सभा को कोई सहयोग प्रदान किया जाता है अथवा ग्राम सभा के प्रस्ताव व अनुबंध के बाद अपने खर्च पर नलकूप व चरही आदि की स्थापना की जाती है तो उसमें भी कोई आपत्ति नहीं होगी। पशु आश्रय स्थलों की स्थापना चरागाह की भूमि के पास विनिमय के जरिए अनारक्षित भूमि की व्यवस्था भी की जा सकती है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story