TRENDING TAGS :
UP judge Transfer: यूपी में बड़ा न्यायिक फेरबदल, 582 जजों का तबादला, ज्ञानवापी केस वाले जज भी बदले गए
UP judge Transfer: उत्तर प्रदेश में न्यायिक प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश भर में 582 न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।
UP judge Transfer
UP judge Transfer: उत्तर प्रदेश में न्यायिक प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर पूरे प्रदेश भर में 582 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सीनियर और जूनियर डिवीजन के दीवानी न्यायाधीश शामिल हैं। हाईकोर्ट के संयुक्त निबंधक सतीश कुमार पुष्कर द्वारा रविवार को ही इस मामले में अधिसूचना जारी कर दी गई। आदेश के मुताबिक, सभी न्यायिक अधिकारियों को तत्काल नए स्थानों पर कार्यभार संभालने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ज्ञानवापी केस से जुड़े जज का भी तबादला
कल हुए तबादले की सूची में न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर का नाम भी शामिल है। इन्होने ही वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण का महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था। फिलहाल, वह बरेली में तैनात थे, लेकिन अब उनका ट्रांसफर चित्रकूट जिला अदालत में कर दिया गया है। जज दिवाकर धार्मिक मामलों पर अपने बेबाक फैसलों के लिए पहचाने जाते हैं। इससे पहले वह मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के बाद भी सुर्खियों में आए थे।
सबसे ज्यादा ट्रांसफर कानपुर से
ट्रांसफर लिस्ट में सबसे ज्यादा 13 न्यायाधीशों का तबादला कानपुर से किया गया है। इसके अलावा, अलीगढ़ से 11 और बरेली से 5 जजों का स्थानांतरण हुआ है। हाईकोर्ट प्रशासन ने इन ट्रांसफर से पहले सभी न्यायिक अधिकारियों के दिए गए प्रत्यावेदनों पर विचार किया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली के निर्देश पर जारी इस आदेश के तहत, सभी स्थानांतरित न्यायाधीशों को जल्द से जल्द अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार संभालने को कहा गया है। इस फेरबदल को प्रदेश में न्यायिक व्यवस्था को और सुचारू बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।