×

भीषण सड़क हादसा: खड़ी ट्रक में घुसी वैन, 5 की मौत, 4 घायल

aman
By aman
Published on: 30 Sept 2016 2:14 PM IST
भीषण सड़क हादसा: खड़ी ट्रक में घुसी वैन, 5 की मौत, 4 घायल
X

hapud-1

हापुड़: जिले के थाना सिंभावली में नेशनल हाईवे-24 के पास गांव सिखैड़ा के निकट शुक्रवार सुबह तड़के सडक़ पर खड़े ट्रक के पीछे से एक मारुति कार घुस गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला।

पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो अन्य ने भी दम तोड़ दिया। चार घायलों की हालत अब भी चिंताजनक है। इस घटना में अब तक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

एक ही परिवार के थे सभी मरने वाले

दिल्ली के अमर कॉलोनी निवासी एक ही परिवार के करीब दस लोग ब्रजघाट स्थित गंगा नदी में स्नान करने गए थे। पितृ अमावस्या के मौके पर शुक्रवार तडक़े सभी लोग गंगा स्नान के बाद मारुति वैन से वापस लौट रहे थे।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

hapud-2

राहगीर मदद को आए आगे

शुक्रवार तड़के करीब 4.30 बजे मारुति वैन नेशनल हाईवे-24 पर खड़े ट्रक के नीचे घुस गई। हादसे के बाद कार सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे। घायलों को क्षतिग्रस्त वैन से बाहर निकाला और घटना की सूचना थाना सिंभावली पुलिस को दी। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची।

ये हैं मृतक

पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तब तक रोबिन (26 वर्ष) पुत्र सुंदर पाल, राहुल (27 वर्ष) पुत्र मुन्नी लाल, लक्ष्मीचंद (50 वर्ष) पुत्र छिद्दा सिंह की मौत हो गई थी। जबकि नरेश (35 वर्ष), लोकेश (38 वर्ष), दुलारी (46 वर्ष) पत्नी प्रेमचंद, वीरो (40 वर्ष), कमला (40 वर्ष), कमलेश (42 वर्ष) को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

hapud-3

घायल मेरठ रेफर

अस्पताल पहुंचे घायलों में डॉक्टर ने नरेश और लोकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार घायलों की हालत चिंताजनक देख मेरठ रेफर कर दिया। घायलों से मिलने आला पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

नींद की झपकी तो नहीं घटना कारण

गांव सिखैड़ा के निकट हुए भीषण सड़क हादसे की वजह चालक को झपकी आना भी बताया जा रहा है। आशंका है कि चालक को शायद झपकी आई होगी जिस वजह से मारुति वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे घुस गई।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story