TRENDING TAGS :
देहरादून-नैनीताल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बस ड्राईवर की लापरवाही ने ली 9 लोगों की जान
देहरादून-नैनीताल (NH-74) पर गुरुवार (6 जुलाई ) सुबह रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 9 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 बच्चे, 3 महिलाएं शामिल हैं
बिजनौर: देहरादून-नैनीताल (NH-74) पर गुरुवार (6 जुलाई ) सुबह रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 9 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 बच्चे, 3 महिलाएं शामिल हैं। 2 बच्चों समेत 4 लोग घायल हुए हैं। हादसे का पता चले ही पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन की टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि हादसा बस ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ है।
- बिजनौर के धामपुर में गढ़मुक्तेश्वर डिपो की बस और इनोवा कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।
- घायलों को तुरंत धामपुर हॉस्पिटल ले जाया गया। जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें बिजनौर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक
- पुलिस के मुताबिक, एक बच्चे के होश में आने पर जानकारी मिली की सभी कार सवार लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। ये लोग कहां जा रहे थे, इसका पता नहीं चल सका है।
क्या कहना है एसडीएम का?
- एसडीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया, ''सुबह जानकारी मिली कि एक इनोवा कार और रोडवेज बस का एक्सीडेंट हो गया है। इसमें कार सवार 9 लोगों की मौत हुई है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।''
- बता दें, पिछले हफ्ते भी इसी हाईवे पर 7 लोगों की मौत हुई थी।
आगे की स्लाइड्स में देखें हादसे फोटोज ...
Next Story