×

ट्रकों की भीषण टक्कर में दोनों ड्राइवर सहित चार की जलकर मौत, एक गंभीर

aman
By aman
Published on: 12 Nov 2016 4:05 PM IST
ट्रकों की भीषण टक्कर में दोनों ड्राइवर सहित चार की जलकर मौत, एक गंभीर
X

फतेहपुर: जिले में शनिवार तडके भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना सदर कोतवाली के एनटीपीसी पावर हाउस के चौफेरवा के पास की है।

चारों की जलकर मौत

चश्मदीदों की मानें तो दो ट्रक आमने-सामने से सीधे भिड़े गए। टक्कर के बाद दोनों ही ट्रकों में आग लग गई। आग की वजह से दोनों ट्रकों के ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत हो गई। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे कानपुर रेफर किया गया है।

घंटेभर बाद फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी मौके पर पहुंची

वहीं आग लगते ही दोनों ट्रकों में आग लग गई। दोनों ट्रक बुरी तरह जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों की मानें तो करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दोनों ही ट्रक बाहरी थे। वहीं पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story