TRENDING TAGS :
ट्रकों की भीषण टक्कर में दोनों ड्राइवर सहित चार की जलकर मौत, एक गंभीर
फतेहपुर: जिले में शनिवार तडके भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना सदर कोतवाली के एनटीपीसी पावर हाउस के चौफेरवा के पास की है।
चारों की जलकर मौत
चश्मदीदों की मानें तो दो ट्रक आमने-सामने से सीधे भिड़े गए। टक्कर के बाद दोनों ही ट्रकों में आग लग गई। आग की वजह से दोनों ट्रकों के ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत हो गई। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे कानपुर रेफर किया गया है।
घंटेभर बाद फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी मौके पर पहुंची
वहीं आग लगते ही दोनों ट्रकों में आग लग गई। दोनों ट्रक बुरी तरह जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों की मानें तो करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दोनों ही ट्रक बाहरी थे। वहीं पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी है।