TRENDING TAGS :
मकर संक्रांति 2018: गंगा नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
मकरसंक्रांति के पावन दिन सूर्योदय से पूर्व ही कानपुर के गंगा घाटो पर बड़ी संख्या में रविवार (14 जनवरी) को श्रद्धालु गंगा में स्नान के लिए पहुंचे। घने कोहरे और सर्दी में भी लोगों की आस्था देखते ही बनी।
कानपुर: मकर संक्रांति के पावन दिन सूर्योदय से पूर्व ही कानपुर के गंगा घाटो पर बड़ी संख्या में रविवार (14 जनवरी) को श्रद्धालु गंगा में स्नान के लिए पहुंचे। घने कोहरे और सर्दी में भी लोगों की आस्था देखते ही बनी।
हजारों श्रद्धालुओं ने कानपुर के बिठूर के घाटों और शहर के कई अन्य घाटो पर स्नान कर सूर्य को जल देने के साथ पूजा अर्चना की। साथ ही दान भी किया ।
दूर-दूर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में श्रद्धा की डुबकी लगाई। हमीपुर से आए दीपक ने बताया कि सुबह कोहरा था लेकिन हम सब अपने साथियों के साथ रात में ही कानपुर आ गए थे और स्नान कर दान किया है ।
बिठूर के ब्रम्हावर्त घाट पर पंडित राम दुबे ने बताया कि आज के दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते है और आज पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान का विशेष महत्व है। आज के दिन गंगा में स्नान का और दान का महत्व है। लोगों को आज तिल, चावल, आलू, खिचड़ी आदि दान करना चाहिए।