×

यूपी : स्वच्छता पर मिलेगा पुलिसवालों को दिवाली गिफ्ट, ये है प्रतियोगिता

यूपी के गोरखपुर में एक अनूठी पहल शुरू हुई है। यहां आईजी मोहित अग्रवाल ने जोन पुलिस को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजना 'स्वच्छ भारत मिशन' का हिस्सा बना दिया है।

tiwarishalini
Published on: 10 Oct 2017 12:37 PM IST
यूपी : स्वच्छता पर मिलेगा पुलिसवालों को दिवाली गिफ्ट, ये है प्रतियोगिता
X

गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर में एक अनूठी पहल शुरू हुई है। यहां आईजी मोहित अग्रवाल ने जोन पुलिस को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजना 'स्वच्छ भारत मिशन' का हिस्सा बना दिया है। उन्होंने पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार के बीच साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए दीपावली के मौके पर 'घर स्वच्छ बनाएं इनाम पाए' प्रतियोगिता का आयोजन किया है।

यह भी पढ़ें .... अनोखा अभियान: चादरपोशी करके की मजार की साफ-सफाई, दिया स्वच्छता संदेश

दीपावली के दिन घरों का निरीक्षण कर सबसे बेहतरीन साफ-सफाई रखने वाले 5 आवासों में रहने वाले पुलिसकर्मी और उनके परिवार को इनाम दिया जाएगा। 5 पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। आईजी ,डीआईजी, और एसएसपी की पत्नियां निर्णायक मंडल में शामिल होंगी। घरों में जाकर साफ सफाई और अन्य चीजों का मूल्यांकन करने के बाद प्रथम 10 आवासों का चयन होगा। सफाई में प्रथम आने वाले 5 आवासों में रहने वाले परिवार के लोगों को क्रमशः टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव ओवन, साईकिल और मिक्सर दिया जाएगा। बाकी 5 परिवारों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक प्रेस दिया जाएगा।

यूपी : IG की अनूठी पहल, घर को स्वच्छ बनाए और पाएं ये इनाम

100 अंको की होगी प्रतियोगिता....

-इस प्रतियोगिता के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं।

-घर के बाहर की साफ सफाई के लिए 40 अंक।

-घर के अंदर की साफ-सफाई के लिए 60 अंक।

इनका होगा मूल्यांकन

रंगाई-पुताई, किचन और टॉयलेट की सफाई, बिजली के तार और लाइट की व्यवस्था, सामान और फर्नीचर के तरतीब से रखने की व्यवस्था, परिवार के सदस्यों के रहन-सहन और साफ-सफाई कपड़े का मूल्यांकन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें .... ऐसे में कैसे मिलेगी सुरक्षा, जब पुलिस सहायता केंद्र ही बन जाए ‘कूड़ाघर’

घर के बाहर का भी मूल्यांकन

कूड़ा फेंकने की व्यव,स्था दरवाजे पर बनी रंगोली, घर के आस-पास फूलों की क्यारी और गमले रखने की व्यवस्था, घर के आसपास की सफाई का मूल्यांकन किया जाएगा।

क्या कहते हैं आईजी ?

आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस योजना से सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। परिवार के सभी सदस्यों के इस प्रतियोगिता में शामिल होने की वजह से उनके लिए अलग तरह का अनुभव होगा।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story