×

शर्मनाक यूपी: पुरूष दर्जी ने ली महिला कॉन्स्टेबल्‍स की वर्दी की नाप

shalini
Published on: 24 May 2016 5:04 PM IST
शर्मनाक यूपी: पुरूष दर्जी ने ली महिला कॉन्स्टेबल्‍स की वर्दी की नाप
X

खनऊ: महिला चाहे जिस पोस्‍ट पर पहुंच जाए, उसके अंदर की शर्म और लाज कभी नहीं मरती है। वो कभी भी ऐसी सिचुएशन का सामना नहीं करना चाहती हैं, जब उन्‍हें दूसरों के सामने झेंपना पडे। लेकिन कुछ समय यूपी में पुलिस में महिला भर्ती के दौरान जिस स्थिति का सामना करना पड़ा, वह सरकार तो क्‍या पूरे देश के लिए काफी शर्मनाक है।

क्‍या है मामला

-घटना यूपी के बुलंदशहर की है।

-बुलंदशहर के पुलिस लाइन में करीब 100 नए पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है।

-जिनमें ज्यादातर महिला कांस्टेबल्‍स की तैनाती हुई है।

bulandshahar कुछ यूं ली गई नापें

-शर्म की बात तो यह है कि भर्ती के दौरान महिला कांस्टेबल्‍स को बुरी तरह से असहजता का सामना करना पड़ा।

-ऐसा उनके साथ उनकी वर्दी की नाप लेते समय हुआ।

पुरूष दर्जी ने ली महिला कांस्टेबल्‍स की वर्दी की नाप

-इस घटना से जुड़ी तस्‍वीरें आजकल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं।

-इन फोटोज में महिला कांस्टेबल्‍स की वर्दी की नाप एक पुरूष दर्जी ले रहा है।

-फोटोज में महिलाओं के चेहरे पर असहजता साफ दिखाई दे रही है।

नापें लेता दर्जी नापें लेता दर्जी

नहीं है महिला दर्जी की अनिवार्यता

-ये फोटोज बताती हैं कि आज भी पुलिस मैनुअल में महिला पुलिसकर्मियों के लिए ऐसी किसी सुविधा की व्यवस्था नहीं है।

-इसमें आज भी महिला दर्जी की अनिवार्यता को कोई स्‍थान नहीं दिया गया है।

-दो दशक पहले तक पुलिस विभाग में महिलाओं की संख्या बेहद कम रहती थी।

-तब ऐसी दिक्कत भी कभी नहीं आई।

-लेकिन हजारों की संख्या में पुलिस भर्ती के जरिए नौकरी पाने वाली महिलाओं के सामने अब ऐसी परेशानियां और दिक्कतें आ रही है, जहां उन्हें असहज होना पड़ता है।

bulandshahr1

क्‍या है एसएसपी का कहना

-बुलंदशहर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने मामला संज्ञान में आने के बाद पुरूष दर्जी को हटा दिया है।

-महिला दर्जी की तैनाती की गई है।

-इतना ही नहीं एसएसपी में मामले की जांच भी शुरू कराई है।



shalini

shalini

Next Story