TRENDING TAGS :
दबंगों के दबाव में पुलिस ने ठोका फर्जी मुकदमा, पीड़ित ने कैबिनेट मंत्री के घर के सामने किया ऐसा..
कानपुर: कानपुर के सनिगावा के रहने वाले राकेश सोनी नामक व्यक्ति ने कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के घर के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस की प्रताड़ने से परेशान सोनी अपने पूरे परिवार के साथ वहां पहुंचा था। कई दिनों से निराश राकेश ने खुद को आग के हवाले कर दिया। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उसको कंबल के अंदर लपेटा और आग बुझाई।
-पीड़ित राकेश काफी दिनों से क्षेत्र में रहने वाले दबंगों से परेशान था।
-जब वह पुलिस के पास शिकायत लेकर गया तो पहले उसपर 151 की कार्रवाई की गई, इसके बाद शांति भंग की कार्रवाई कर दी गई l
-इन सब से निराश राकेश ने आत्मदाह के इरादे से खुद को आग के हवाले कर दिया।
-तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको कंबल में लपेट कर आग बुझाई।
-राकेश को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती में कराया गया है।
कौन है राकेश सोनी?
-चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगावा में रहने वाला राकेश सोनी ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है l
-परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं।
-क्षेत्र में रहने वाले सुरेश पासवान और मुकेश सोनी ने एक हफ्ते पहले राकेश की पत्नी के साथ मारपीट अभद्रता की थी।
-जब राकेश सोनी इसकी शिकायत करने चौकी पहुंचे तो सनिगावा चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार शुक्ला ने उल्टा 151 की कार्रवाई ठोक दी।
जानकारी के बाद भी मौन पुलिस
-गुरुवार सुबह सोशल मिडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ जिसमें लिखा था कि कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के घर के बाहर पुलिस से परेशान शख्स अपने परिवार के साथ आत्मदाह करेगा।
-इसके बाद भी पुलिस एलर्ट नही हुई जिसका नतीजा यह हुआ कि राकेश सोनी ने आग लगा ली।
-राकेश सोनी ऑटो से परिवार के साथ पंहुचा और उसने चलते ऑटो में ही आ लगा ली।
-राकेश आग का गोला बनकर इधर उधर भागने लगा। यह देख पुलिस के हाथ पैर फूल गए और फ़ौरन उस पर कम्बल डाल कर आग बुझाईl
क्या कहता है पीड़ित?
-राकेश का कहना है कि हम लोग मेहनत कर के इज्जतदार तरीके से जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन दबंगों के कहने पर चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र शुक्ल ने मुझ पर गलत तरीके से मुकदमे दर्ज कर लिए। मैं थाने जाता था तो मेरी वहा पर सुनवाई नही होती थी। मुझे भगा दिया जाता था। दबंग मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते थे ,पुलिस सुनती नही थी।
क्या कहना है पुलिस का?
चकेरी इन्स्पेक्टर प्रमोद शुक्ला के मुताबिक, राकेश सोनी और मुकेश सोनी दोनों सगे भाई हैं l मुकेश सोनी ने किसी विडो महिला से शादी की है। वह अपनी प्रॉपर्टी उसके नाम करने की बात कर रहा था l दोनों के बीच विवाद हुआ था। राकेश सोनी बीते बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में में भी आत्मदाह करने की बात कर रहा था। अधिकारियों से बात कर कार्रवाई की जाएगी l