×

CCTV: ताजनगरी में दबंगों का तांडव, सरिया से युवक को पीटा

Newstrack
Published on: 5 July 2016 4:34 PM IST
CCTV: ताजनगरी में दबंगों का तांडव, सरिया से युवक को पीटा
X

आगरा: ताजनगरी आगरा में फिल्मी अंदाज़ में दिनदहाड़े दबंगई देखने को मिली है। कलक्ट्रेट के ठीक सामने एक बर्तन शोरूम के बाहर बाइक सवार युवक को दबंगों ने खींचकर लात-घूसों से पीटा। इतने से जब उनका मन नहीं भरा तो सरिया से उस पर कई वार किए। यह वारदात कलेक्ट्रेट के ठीक सामने हुई यहां डीएम के अलावा तमाम पुलिस अधिकारियों के ऑफिस मौजूद हैं।

क्या है मामला?

-आगरा में कलेक्ट्रेट के बाहर बर्तन का शोरूम है।

-एक युवक बर्तन शोरूम से बाहर निकला और बाइक स्टार्ट करके सड़क पर पहुंचा।

-वहां पहले से मौजूद दबंगों ने उसे बाइक से गिराकर डंडों और सरियों से पीटना शुरू कर दिया।

-युवक अपनी जान बचाने के लिए शोरूम के अंदर भागा, लेकिन हमलावर उसे शोरूम के अंदर भी पीटने के लिए घुस गए।

-पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

-बड़े ही आराम से पूरी घटना को अंजाम देकर बदमाश शोरूम के बाहर चले गए।

-घटना का कारण और हमलावरों की पहचान भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

-सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।



Newstrack

Newstrack

Next Story