×

VIDEO: दबंग ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

By
Published on: 21 Jun 2016 11:12 AM
VIDEO: दबंग ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
X

शाहजहांपुर: सोशल मीडिया में एक वीडियों सामने आया है जिसमें एक युवक दूसरे युवक को बड़ी बेरहमी से लाठी-डंडों और पत्थरों से पिटाई कर रहा है। पुलिस ने जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की। वहीं पिटाई का वीडियों वाॅयरल होने के बाद एसपी ने मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

क्या है मामला ?

-यह वीडियों यूपी के शाहजहांपुर के निगोही कस्बे का है।

-जहां विश्राम अपने घर से छोटी बेटी के साथ घर जा रहा था।

-तभी गांव में रहने वाले दबंग रमाकांत ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों और पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया।

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

-विक्टिम विश्राम ने बताया कि उसका रमाकांत से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

-दो दिन पहले जब वह अपने घर जा रहा था तभी दबंग रामकांत ने विश्राम पर अचानक लाठी से हमला कर दिया।

-लाठी पड़ते ही विश्राम बेदम होकर सड़क पर गिर गया।

-इसके बाद दबंग ने भरी सड़क पर भीड़ के सामने ही उस पर लाठियों से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिए।

vishram-shahjahanpur

-कई वारों के बाद जब दबंग को लगा कि विश्राम मर चुका है तो उसे छोड़कर फरार हो गया।

-दबंग रमाकान्त एक पूर्व मंत्री का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है।

-यही वजह रही कि पुलिस ने ना ही कोई शिकायत दर्ज की और न ही मौके पर जाना ही मुनासिब समझा।

-आलम यह है कि विश्राम सिंह का पैर और हाथ कई जगाहों से टूट गये और पूरे शरीर पर दर्जनों जख्म हो गए।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: ज्वेलर की दुकान में घुसे बदमाश, लाखों का माल लूटकर फरार

विक्टिम ने छोड़ा अपना घर

-इसके बाद उसे और उसके परिवार को जान का खतरा सताने लगा।

-इसी खतरे से बचने के लिए विश्राम ने अपने परिवार के साथ उस गांव को छोड़ दिया।

-अब विश्राम अपनी बहन के घर रह रहा है।

विक्टिम ने पुलिस पर लगाया आरोप

-विश्राम का आरोप है कि जब वह थाने पहुंचा तो उसकी एक न सुनी गई।

-विश्राम का कहना है कि दबंग रमाकांत ने पुलिस को पैसे दी हैं।

-जिससे पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है।

क्या कहना है एसपी का

-एसपी मनोज कुमार ने बताया कि मीडिया द्वारा एक वीडियो क्लिप मिली है।

-जिसमें एक युवक दूसरे युवक को काफी बेरहमी से पीट रहा है।

-इस वीडियो को देखने के बाद थाना निगोही पुलिस को केस दर्ज करके तुरंत उस आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए हैं।

-यह काफी गंभीर मामला है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!