TRENDING TAGS :
Raebareli News: चायनीज़ मांझे में फंसकर लहूलुहान हुआ अधेड़ का गला, जांच की बात कहकर प्रशासन ने बचाई अपनी गर्दन
Raebareli News: जिला अस्पताल के ईएमओ अतुल पांडेय ने बताया कि चायनीज़ मांझे से घायल अधेड़ के गले से काफी खून बह गया था। घायल युवक के गले मे छह टांके लगाए गये है।प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है।
Raebareli News (Newstrack)
Raebareli News: बाजार निकले अधेड़ के गले में चाइनीज मांझा फंस जाने से वह घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। बीते एक हफ्ते में चाइनीज़ मांझा से घायल होने का यह चौथा मामला सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खतराना मोहल्ले के रहने वाले कमल सैनी (उम्र 38 वर्ष) किसी काम से बाजार जा रहे थे तभी उनके गले में चाइनीज मांझा फंस गया जिससे उनका गला कट गया और वह लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अधेड को अस्पताल लाया गया। घायल अधेड़ के गले मे छह टांके लगाए गए हैं।
जिला अस्पताल के ईएमओ अतुल पांडेय ने बताया कि चायनीज़ मांझे से घायल अधेड़ के गले से काफी खून बह गया था। घायल युवक के गले मे छह टांके लगाए गये है।प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है।
बीते एक हफ्ते में चायनीज़ मांझे से घायल होने का ये चौथा मामला सामने आया है। जिला प्रशासन ने अभी तक चायनीज़ मांझे की बिक्री पर कोई रोक नही लगा पा रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने बताया कि चायनीज़ मांझे की बिक्री पर रोक है और अभी तीन दिन पहले ही हमारे साथ नायब तहसीलदार व लेखपाल सहित कई दुकानों पर छापा मारकर चायनीज़ मांझे की दुकानों पर जांच भी किया गया था। और जल्द ही एक अभियान चलाकर इनकी बिक्री करने वालों पर कार्यवाई की भी की जाएगी।