वह कर रही थी पति से बेवफाई, युवक ने दी जान, घरवाले बोले- हत्या है

Rishi
Published on: 16 Jun 2016 11:10 PM GMT
वह कर रही थी पति से बेवफाई, युवक ने दी जान, घरवाले बोले- हत्या है
X

शाहजहांपुरः पत्नी की बेवफाई और अवैध संबंधों के से परेशान एक शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उसकी पत्नी शादी के बाद कई बार घर से भाग चुकी थी। हर बार वह उसे ले आता, लेकिन पत्नी की बेवफाई नहीं थम रही थी। उधर, युवक के घरवालों का कहना है कि उसकी पत्नी ने ही जहर देकर हत्या की है। पुलिस ने युवक की पत्नी, उसके प्रेमी और युवती के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मेहमान शाह की है। यहां के रहने वाले शोएब, पुत्र अच्छन खान की शादी करीब 6 साल पहले मोहल्ले की ही रहने वाली युवती से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद युवती का दूसरे समुदाय के युवक इंद्रपाल से प्रेम प्रसंग हो गया। शोएब ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं मानी और इंद्रपाल के साथ भाग गई। किसी तरह शोएब उसे लेकर आया। उसने पत्नी को समझाया, लेकिन युवती फिर इंद्रपाल के संग भाग गई। उस बार भी शोएब उसे तलाशकर घर ले आया था।

शोएब के घरवालों के मुताबिक तीसरी बार जब उसकी पत्नी इंद्रपाल के साथ फरार हुई तो शोएब ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उधर, उसकी पत्नी ने भी शोएब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। गुरुवार को कोर्ट में बयान दर्ज होना था। शोएब की पत्नी ने बयान नहीं दर्ज कराया। इसके बाद शोएब घर पहुंचा। पीछे से उसकी पत्नी भी पहुंची और इसके थोड़ी देर बाद ही शोएब की मौत हो गई। इसके बाद शोएब के घरवालों ने जहर देकर हत्या के आरोप में उसकी पत्नी को कमरे में बंद कर पुलिस को जानकारी दी।

उधर, इस घटना के बाद लोग शोएब के घर पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने अगर युवती और उसके प्रेमी पर कार्रवाई की होती तो शोएब की जान नहीं जाती। लोगों का गुस्सा बढ़ते देखकर आरोपी युवती, उसके प्रेमी के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story