TRENDING TAGS :
आगरा में गड्ढे में गिरकर शख्स की मौत, तोड़फोड़ के बाद लाठीचार्ज
आगराः बारिश की वजह से सड़क पर हुए 10 फुट गहरे गड्ढे में गिरकर गुरुवार को एक शख्स की मौत के बाद आगरा में भगवान टॉकीज के पास उग्र लोगों ने जमकर हंगामा किया। कई बसों में उन्होंने तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आक्रोशित भीड़ को हटाया जा सका।
क्या है मामला?
-गुरुवार रात बारिश से कई जगह जलभराव हो गया।
-भगवान टॉकीज सर्विस रोड़ पर सड़क पर इससे बड़ा गड्ढा हो गया।
-बाइक सवार शख्स गड्ढे में गिरा और उसकी मौत हो गई।
-लोग जब तक दौड़े, शख्स की मौत हो चुकी थी।
-देर रात तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस के मुताबिक शख्स पैदल जा रहा था, जबकि लोगों के मुताबिक वो बाइक पर था।
जमकर हुआ हंगामा, फिर लाठीचार्ज
-आक्रोशित लोगों ने भगवान टॉकीज चौराहे पर जाम लगा दिया।
-कई बसों में तोड़फोड़ कर दी और नारेबाजी करने लगे।
-तोड़फोड़ होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
-लाठीचार्ज कर उग्र भीड़ को तितर-बितर किया जा सका।
फोटोः शख्स (इनसेट में) की मौत के बाद इस बस में भी की गई तोड़फोड़