×

पुलिस हिरासत में दलित की मौत पर बवाल, 13 सस्पेंड पुलिसकर्मी फरार

Newstrack
Published on: 4 Aug 2016 4:57 PM IST
पुलिस हिरासत में दलित की मौत पर बवाल, 13 सस्पेंड पुलिसकर्मी फरार
X

कानपुर: लूट के मामले में पूछताछ के लिए चौकी लाए गए दलित युवक का शव फंदे से लटका मिला। आरोपी की मौत के बाद चौकी से सभी पुलिसकर्मी भाग गए। घटना के बाद उग्र लोगों ने जमकर बवाल किया। दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा। एसएसपी ने चौकी के सभी 13 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें... VIDEO: UP पुलिस का बेरहम चेहरा, थाने में दी युवक को थर्ड डिग्री

क्या है मामला

-चकेरी थाना क्षेत्र स्थित पटेलनगर में रहने वाला राजू (40) राज मिस्त्री का काम करता था।

-पत्नी के मुताबिक, बुधवार रात अहिरवा चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह सोलंकी घर में दबिश देकर पति को ले गए।

-पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने लूट का गुनाह कबूल करवाने के लिए राजू को थर्ड डिग्री दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

-मामले को सुसाइड का रंग देने के लिए पुलिसकर्मियों ने शव को फांसी पर लटका दिया और मौके से भाग निकले।

युवक से मिलने गए थे घरवाले

-युवक का हालचाल लेने पहुंचे परिजनों ने जब उसका शव देखा तो दंग रह गए।

-शव पर चोटों के निशान मिलने पर घरवालों ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया और हाईवे जाम कर दिया।

police

-मामले की जानकारी होने पर एसपी पूर्वी सोमेन वर्मा, सीओ कैंट डा. ख्याति गर्ग समेत चकेरी इंस्पेक्टर जीवाराम यादव समेत कई सर्किल के सीओ और एसओ मौके पर पहुंच गए।

-बवाल को बढ़ता देखकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

-इलाके में भारी फोर्स को लगा दिया गया है।

एसएसपी शलभ माथुर ने क्या कहा

-मामले की गंभीरता और पीड़ित के तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है।

-फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना का सही खुलासा हो सकेगा।

पूरी चौकी सस्‍पेंड

-एसएसपी शलभ माथुर ने मामले को गंभीरता से लिया और चौकी इंचार्ज योगेन्द्र कुमार सोलंकी समेत सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

-चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह सोलंकी, सिपाही योगेश कुमार, संतोष कुमार, अमित, वीर सिंह, अवनीश कुमार, राम निवास, अनिल कुमार, मिथलेश, मो शाद्दाब, सहदेव सिंह, महेश सिंह, चंद्रपाल सिंह समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है ।

-एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि सिपाही जनार्दन दो मुखबिर कमल और विश्राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 ,323, 506, 147 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है।

-उन्होंने बताया कि मामले की जांच एसपी स्तर के अधिकारी से कराई जा रही है।



Newstrack

Newstrack

Next Story