×

बरेलीः बैंक की लाइन में खड़े शख्स की मौत पर हंगामा, महिला से लूटे पुराने नोट

By
Published on: 17 Nov 2016 12:10 AM IST
बरेलीः बैंक की लाइन में खड़े शख्स की मौत पर हंगामा, महिला से लूटे पुराने नोट
X

बरेलीः नोटबंदी के नौवें दिन बुधवार को इससे जुड़ी दो घटनाएं बरेली में हुईं। पुराने नोट बदलने के लिए बैंक में लाइन लगाए एक शख्स की मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दिया। वहीं, एक महिला से दो लाख से ज्यादा की रकम लूट ली गई। महिला से बंद हुए 500 और 1000 के नोट लूटे गए।

नोटबंदी खलीक के शव के साथ रोड जाम करते परिजन और स्थानीय लोग

कैसे हुई शख्स की मौत?

बताया जा रहा है कि स्टेडियम रोड पर स्टेट बैंक के बाहर कांकर टोला के खलीक अहमद नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगे थे। वह सुबह से ही कतार में खड़े थे। अचानक खलीक गिरे और उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर खलीक के घरवाले मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ पजाया चौराहा जाम कर दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस अफसरों ने समझा-बुझाकर रोड जाम खत्म कराया।

नोटबंदी ममता गंगवार नाम की इस महिला से 2.10 लाख की रकम लूटी गई

महिला से कहां हुई लूट?

उधर, प्रेमनगर थाना इलाके के डीडी पुरम चौराहे पर नवाबगंज के मनकरा गांव की ममता गंगवार से बाइक सवार दो बदमाशों ने पुराने नोटों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। ममता अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में रकम जमा कराने आई थीं। वहां रुपए जमा न होने पर वह दूसरी ब्रांच जा रही थीं। सीओ सिटी सिद्धार्थ वर्मा के मुताबिक ममता को लूटने वाले बदमाशों की तलाश जारी है।



Next Story