TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CSA यूनिवर्सिटी में स्वीमिंग सीखने आए युवक की डूबने से मौत, कोच बेखबर

By
Published on: 31 May 2016 6:17 PM IST
CSA यूनिवर्सिटी में स्वीमिंग सीखने आए युवक की डूबने से मौत, कोच बेखबर
X

कानपुर: चंद्र शेखर आजाद (सीएसए) यूनिवर्सिटी के स्वीमिंग पुल में एक युवक की डूबने से मौत हो गई लेकिन स्वीमिंग पुल के कोचों को इसका पता तब चला जब वह स्वीमिंग पुल बंद करने जा रहे थे और उसी दौरान उन्हें वहां युवक के जूते रखे दिखाई दिए।

सीएसए यूनिवर्सिटी सीएसए यूनिवर्सिटी

चार दिन पहले ही ज्वाइन किया था समर कैंप

-सीएसए यूनिवर्सिटी के स्वीमिंग पुल में इन दिनों स्वीमिंग सिखाने का समर कैंप चलाया जा रहा है।

-इसी कैंप में पंकज पाण्डेय ने चार दिन पहले एडमीशन लिया था।

-पंकज एक फाइनेंस कंपनी में सुपरवाइजर था। यहां स्वीमिंग सीखाने के लिए दो कोच तैनात थे।

-मंगलवार सुबह पंकज तैरते-तैरते डूब गया। इस बात का पता दोनों कोचों को नहीं चला।

मौत की सूचना मिलने के बाद मौके उमड़ने लगी भीड़ मौत की सूचना मिलने के बाद मौके उमड़ने लगी भीड़

पंकज के जूते स्वीमिंग पुल के पास दिखाई दिए

-सुबह दस बजे जब कोचों ने स्वीमिंग पुल को बंद करना शुरु किया तो उन्हें पंकज के जूते स्वीमिंग पुल के पास दिखाई दिए।

-इसके बाद जब पंकज की तलाश शुरु हुई तो स्वीमिंग पुल में उसकी डेड बॉडी मिली।

क्या कहना है स्वीमिंग पुल के इंचार्ज का

-स्वीमिंग पुल के इंचार्ज वीरेंद्र शुक्ला नें कहा कि हमने सुबह जब स्वीमिंग पुल के पास उसके जूते रखे देखे तो उसकी खोजबीन की।

-स्वीमिंग पुल की तलाशी में गोताखोरों ने पवन की डेड बॉडी ढूंढी।

-उसकी डेड बॉडी आठ फिट गहरे पानी में मिली।

pawan-dead-body

-स्वीमिंग पुल लगभग 12 फिट गहरा है।

-वीरेंद्र शुक्ला नें कहा कि पवन की हाईट लगभग छह फिट थी और वह एनर्जेटिक पर्सन थे।

-लेकिन यह हादसा कैसे हुआ हम खुद नही समझ पा रहे हैं।

क्या कहना है पुलिस का

-डिप्टी एसपी आतिश कुमार सिंह के मुताबिक इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

-जिसकी लापरवाही से यह घटना हुई है उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।



\

Next Story