×

UP के शख्स ने फिजा के पति होने का किया दावा, प्रॉपर्टी पर जताया हक

Newstrack
Published on: 7 May 2016 11:16 AM GMT
UP के शख्स ने फिजा के पति होने का किया दावा, प्रॉपर्टी पर जताया हक
X

फतेहपुरः हरियाणा के डिप्टी सीएम रहे चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद की पत्नी अनुराधा बाली उर्फ फिजा की मौत के करीब चार साल बाद यहां के एक शख्स ने दावा किया है कि फिजा उसकी पत्नी थी। इस शख्स का नाम इसरार अहमद खान है। इसरार ने मोहाली के कोर्ट में अर्जी दायर कर फिजा की प्रॉपर्टी पर दावा भी जताया है।

यह भी पढ़ें...भतीजों ने की मां-बेटी की हत्या,16 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी

क्या है मामला?

-फिजा की लाश मोहाली में 6 अगस्त 2012 को मिली थी।

-उनसे हरियाणा के डिप्टी सीएम रहे चंद्रमोहन ने शादी की थी।

-चंद्रमोहन हरियाणा के सीएम रहे भजनलाल के बेटे हैं।

-अब फतेहपुर के इसरार अहमद खान ने फिजा का पति होने का दावा किया है।

इसरार ने पेश किए हैं दस्तावेज

-इसरार फतेहपुर के पैगंबरपुर बकरी गांव के रहने वाले हैं।

-उन्होंने दावा किया है कि फिजा से उनकी शादी 2 मई 2010 को हुई थी।

-फिजा का वोटर आईडी कार्ड उन्होंने पेश किया है, जिसमें उन्हें पति बताया गया है।

-इसरार के परिवार रजिस्टर में भी फिजा का नाम दर्ज है।

document

डर की वजह से दावा नहीं किया

-इसरार के अनुसार फिजा की मौत के बाद वह डर गया था।

-उसे डर था कि फिजा की तरह उसका भी हश्र न हो जाए।

-इसी डर से अभी तक मोहाली नहीं गया था इसरार अहमद खान।

-फिजा की लाश मिलने के दिन मोहाली आने का शख्स का दावा।

फिजा की कितनी थी प्रॉपर्टी?

-फिजा के कई बैंक लॉकर थे, इनमें कई किलो सोने के जेवर थे।

-घर से करीब एक करोड़ रुपए नकद भी बरामद किए गए थे।

-तीन लग्जरी कार और करोड़ों की कीमत का मकान भी था।

-फिजा की बहनों को कोर्ट ने प्रॉपर्टी सुपुर्द कर दी थी।

Newstrack

Newstrack

Next Story