×

मोहब्बत बनी जान की दुश्मन, 4 साल तक रहा साथ, अब पिलाया जहर

Admin
Published on: 5 April 2016 3:29 PM IST
मोहब्बत बनी जान की दुश्मन, 4 साल तक रहा साथ, अब पिलाया जहर
X

कुशीनगरः लगभग चार साल तक शारीरिक शोषण करने के बाद प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी ने धोखे से जहर पिला दिया। हालत बिगड़ने पर लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। गरीबी के कारण उसकी इलाज नहीं हो पा रहा है। नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता के परिजनों को इधर से उधर दौड़ा रही है। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।

क्या है मामला

-नेबुआ नौरंगिया में रहने वाली प्रेमिका गांव के युवक आतिफ से बेइंतहा मोहब्बत करती थी।

-ढाई अक्षर के इस प्रेम के खातिर उसने अपने निकाह को भी दांव लगा दिया।

-आतिफ के कहने पर वह नेबुआ नौरंगिया थाने के ही गांव गुलरिया में रहने लगी।

-दोनों करीब चार साल तक पति-पत्नी की तरह रहे।

यह भी पढ़े...ROCKY HANDSOME ने दिया Murder का IDEA, गर्लफ्रेंड और मां की ली जान

घरवाले दे रहे थे छोड़ने का दबाव

-परिजनों का दबाव पड़ने के बाद आतिफ का प्रेमिका से मोहभंग होने लगा।

-30 मार्च की शाम को वह अपनी प्रेमिका को पकड़ियार बाजार में ले गया।

-वहां उसे चाय में जहर डाल कर पिला दिया।

-हालत बिगड़ने पर किसी ने उसे सीएचसी कोटवा पहुंचा दिया।

-हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

-वहां से उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया।

-दवा कराने में असमर्थ परिजन उसे घर लेकर चले आए।

-गरीबी के कारण उसका इलाज ठीक से नहीं हो पा रहा है और खून की उल्टियां हो रही हैं।

यह भी पढ़े... प्रेमिका के घर मिलने गए प्रेमी की हत्‍या, कैरोसीन डालकर जिंदा जलाया

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

-दोषी पर कार्रवाई करने की बजाय नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस पीड़िता के परिजनों को परेशान कर रही है।

-सोमवार को कुछ लोगों के साथ पीड़िता और उसकी मां अपर पुलिस अधीक्षक को पूरी बात बताई।

-उनकी बात सुनने के बाद एसएसपी ने केस दर्ज करने का आदेश दे दिया।

-आदेश मिलने के बाद हरकत में आई नेबुआ नौरंगिया की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।



Admin

Admin

Next Story