TRENDING TAGS :
ऐसा क्या हुआ जो पति ने इंजीनियर पत्नी को उतारा मौत के घाट ?
कासना कोतवाली क्षेत्र के अल्फा दो सेक्टर में रहने वाले एक शख्स ने अपनी इंजीनियर पत्नी रिचा की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। रिचा के सिर के दो टुकड़े कर आरोपी वहां से फरार हो गया। इधर घटना के बाद महिला का ससुर उसको लेकर कैलाश अस्पताल पहुंचा। मगर अफ़सोस तबतयक बहुत देर हो चुकी थी। रिचा की साँसे थम चुकी थी। डाक्टरों ने बताया कि अस्पताल
नोएडा: कासना कोतवाली क्षेत्र के अल्फा दो सेक्टर में रहने वाले एक शख्स ने अपनी इंजीनियर पत्नी रिचा की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। रिचा के सिर के दो टुकड़े कर आरोपी वहां से फरार हो गया। इधर घटना के बाद महिला का ससुर उसको लेकर कैलाश अस्पताल पहुंचा। मगर अफ़सोस तबतयक बहुत देर हो चुकी थी। रिचा की साँसे थम चुकी थी। डाक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।
तीन IAS अधिकारीयों का तबादला, जानें किसको मिला कौनसा विभाग
इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कहां का मामला?
- जानकारी के मुताबिक मूल रूप से एटा के रहने वाले शैलेंद्र अपने परिवार के साथ बीटा एक सेक्टर में रहते है।
- उन्होंने दो साल पहले अपनी इंजीनियर बेटी रिचा की शादी अल्फा दो सेक्टर में रहने वाले कुलदीप राघव से की थी।
- कुलदीप ने 2011 में बीटेक किया था। उसके बाद से उसकी नौकरी नहीं लगी थी। छह साल से वह बेरोजगार था।
- इस वजह से वह पिता के किराना की दुकान पर बैठता था। जबकि ऋचा विप्रो कंपनी में कार्यरत थी।
- बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे कुलदीप व उसकी पत्नी रिचा घर पर थे। इसी दौरान दोनों का आपस में विवाद हो गया।
- विवाद इतना बढ़ गया कि कुलदीप ने रिचा के सिर पर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक़:
एसएचओ कसना ब्रिजेश वर्मा ने बताया आरोपी पति के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। धारदार हथियार से महिला की हत्या की गई है।