×

योगीराज में पुलिस चौकी में घुसकर महिला को गोली मारी, जमीनी विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा

By
Published on: 18 April 2017 9:36 AM IST
योगीराज में पुलिस चौकी में घुसकर महिला को गोली मारी, जमीनी विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा
X

आगरा: जब से योगी सरकार आई है, तब से कानून व्यवस्था के दुरुस्त होने के हवाले दी जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद कुछ दबंगों को कोई फर्क नहीं पड़ा है। हाल ही में एक पुलिस चौकी में घुसकर दबंग ने महिला को गोली मारी।

क्या है पूरा मामला

-मामला आगरा की गेट चौकी के सामने का है, जहां जमीनी विवाद को लेकर एक दबंग महिला और उसके परिवार को पीटने लगा।

-डर की वजह से पीड़ित परिवार घर के सामने स्थित पुलिस चौकी में छिपने के लिए भागा।

-लेकिन दबंग वहां भी पहुंच गया जिसके बाद उसने पुलिस चौकी के अंदर ही महिला को गोली मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

-वहीं गोली मारने वाले को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी पुलिस चौकी के अंदर जमकर पिटाई लगाई।

-मौके पर मौजूद पुलिस ने हत्यारोपी को भीड़ के चंगुल से बचाकर हवालात पहुंचाया।

Next Story