TRENDING TAGS :
एक तरफा प्यार में युवक ने मारी स्टूडेंट को गोली, आरोपी हुआ फरार
शाहजहांपुरः एक तरफा प्यार में नाकाम होने पर सिरफिरे प्रेमी ने एमए फाईनल की स्टूडेंट और उसके पिता को गोली मार दी। स्टूडेंट को गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। स्टूडेंट को गोली मारने वाला आरोपी फरार हैं। पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
क्या है मामला?
-घटना कोतवाली के नवादा इन्देपुर इलाके की है।
-एमए फाईनल की स्टूडेंट पारूल को एक युवक फोन करके परेशान करता था।
-युवक शिवप्रताप ट्यूशन जाते वक्त भी उसे परेशान करता था।
ये भी पढ़ें...प्रेमिका को छोड़ विदेश भागने की फिराक में था प्रेमी, थाने में हुआ निकाह
-स्टूडेंट ने उसकी शिकायत पुलिस में करने की धमकी दी।
-इस पर वह स्टूडेंट और उसके घर वालों को मारने के लिए घर में घुस गया।
-उसने घर में घुसते ही पारूल को पेट में गोली मार दी।
-पिता अवीनाश चौधरी उसे बचाने आए तो युवक ने उन्हें भी गोली मार दी।
-युवक को जब मां ने पकड़ने की कोशिश की तो उन्हें भी घायल कर दिया।
-स्टूडेंट और पिता को गोली मारने की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
-घायल स्टूडेंट और उसके पिता को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
-यहां स्टूडेंट की हालत नाजुक बनी हुई है।
ये भी पढ़ें...प्रेमिका को सिम देने गए प्रेमी की हत्या, शव को भगोने में उबाला
क्या कहती हैं पारूल की मां?
-शिव प्रताप सिंह काफी समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था।
-कालेज जाते वक्त भी पीछा करता था। यह बात पारुल ने घर में बताई थी।
-शनिवार को शिव प्रताप घर में तमंचा लेकर घुस आया और पारूल को ले जाने लगा।
-उसको बचाने के लिए पिता अविनाश आए तो उसने उन पर गोली चला दी।
-पारुल को गोली मारी और मां सरोज को भी घायल कर दिया।
-बेटी की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
-दो साल पहले भी इसी युवक ने उनके घर पर फायरिंग की थी।
-इसकी शिकायत उन्होंने थाने पर की थी लेकिन उनपर समझौते का दबाव बनाया गया था।
-उस वक्त पुलिस कार्रवाई कर देती तो आरोपी की हिम्मत नहीं बढ़ी होती।
ये भी पढ़ें...प्रेमिका से मिलने जयपुर से बुलंदशहर पहुंचा प्रेमी, मिली दर्दनाक मौत
क्या कहते हैं सीओ सिटी आदेश त्यागी?
-शिव प्रताप नाम के युवक ने एक स्टूडेंट और उसके पिता पर घर में घुसकर गोली मारी है।
-घायल स्टूडेंट और पिता को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
-स्टूडेंट की हालत गंभीर है, केस दर्ज कर लिया गया है।
-आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
-मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, फिलहाल जांच की जा रही है।