×

रहस्यमयी मौत: बाइक पर बैठे-बैठे शख्स ने तोड़ दिया दम, हर कोई रह गया दंग

एक आदमी की मौत मोटरसाइकिल पर बैठे बैठे रहस्यमयी तरीके से हो गयी। युवक की मौत के बाद हड़कंम मच गया।पुलिस मृतक की पहचान करने के साथ ही ये भी पता लगाने में जुट गयी कि आखिर अज्ञात की अचानक मौत की वजह क्या है।

Shivani
Published on: 8 July 2020 12:36 AM IST
रहस्यमयी मौत: बाइक पर बैठे-बैठे शख्स ने तोड़ दिया दम, हर कोई रह गया दंग
X

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक आदमी की मौत मोटरसाइकिल पर बैठे बैठे रहस्यमयी तरीके से हो गयी। युवक की मौत के बाद हड़कंम मच गया। मामला की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मृतक की पहचान करने के साथ ही ये भी पता लगाने में जुट गयी कि आखिर अज्ञात की अचानक मौत की वजह क्या है।

मोटरसाइकिल पर बैठे बैठे ही शख्स की मौत

मामला एटा जिले के एसीसी कान्वेंट स्कूल के पास का है, जहां एक अज्ञात शख्स मोटरसाइकिल पर बैठा था और अचानक उसकी मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात की अचानक रहस्यमय तरीके से मोटरसाइकिल पर बैठे बैठे ही मौत हो गई। मौत का कोई कारण पता नहीं लग सका है। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला हौ, इस बात की जांच भी उसके मोटरसाइकिल नंबर से की जा रही है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/07/VID-20200707-WA0023.mp4"][/video]

मौत का वीडियो हुआ वायरल

अज्ञात शख्स की इस तरह अचानक रहस्यमयी तरीके से हुई मौत को देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए और घटना का वीडियो बनाने लगे। वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे युवक बैठे बैठे ही मोटरसाइकिल के हैंडल पर सिर रखकर झुक गया और उसके शरीर ने हरकत करना बंद कर दिया। लोगों को शक हुआ तो घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/07/VID-20200707-WA0024.mp4"][/video]

पुलिस मृतक की पहचान और मौत की वजह की जांच में जुटी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की जांच की तो वह मृत मिला। पुलिस ने युवक के शव को जिला चिकित्सालय ले जाकर जांच कराई गई तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव जिला चिकित्सालय में अपनी पहचान के इंतजार में रखा है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/07/VID-20200707-WA0025.mp4"][/video]

रिपोर्टर -सुनील मिश्रा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story