×

स्टूडेंट के साथ स्कूल से गिरी प्रिंसिपल, पति ने कर ली खुदकुशी

Rishi
Published on: 15 May 2016 3:45 AM IST
स्टूडेंट के साथ स्कूल से गिरी प्रिंसिपल, पति ने कर ली खुदकुशी
X

कन्नौजः यहां के मेडिकल कॉलेज परिसर में चलने वाले एक स्कूल की प्रिंसिपल की शनिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिसके बाद उसके स्कूल प्रबंधक पति ने रिवॉल्वर से खुद की कनपटी पर गोली मार ली। गंभीर हालत में कानपुर ले जाते वक्त रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।

छात्रा के साथ तीसरी मंजिल से गिरी थीं प्रिंसिपल

-तिर्वा इलाके के टूसावरी गांव में स्कूल चला रहे थे सत्यवीर सिंह राठौर

-सत्यवीर की पत्नी रश्मि सिंह स्कूल की प्रिंसिपल थीं।

-शनिवार दोपहर रश्मि और इंटर की एक छात्रा तीसरी मंजिल से नीचे गिरे।

-अस्पताल में रश्मि की मौत हो गई, जिसके बाद सत्यवीर ने खुद को गोली मार ली।

-छात्रा की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

क्या कहना है पुलिस का?

-पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है।

-रश्मि सिंह और छात्रा के गिरने का मामला उलझा हुआ है।

-पत्नी की मौत के बाद पति की खुदकुशी भी सवाल खड़े कर रही है।

-फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

-सत्यवीर और रश्मि के घरवालों से पूछताछ की जाएगी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story