×

दो पत्नीं 4 बच्चों का बाप करने चला था तीसरा निकाह, फिर क्या लग गए...

Rishi
Published on: 6 Jan 2018 5:36 PM IST
दो पत्नीं 4 बच्चों का बाप करने चला था तीसरा निकाह, फिर क्या लग गए...
X

मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में निकाह करने आए एक फ्राड दूल्हे को लड़की वालों ने बारात समेत बंधक बना लिया। जैकी नाम का ये दूल्हा पहले से 2 शादी कर चुका है। उसके 4 बच्चे भी हैं। लेकिन अपनी पुरानी 2 शादी छुपाकर यह तीसरी शादी करने आया था। लड़की वालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसे बंधक बना लिया।

मैनाठेर क्षेत्र के नगलिया गांव में रहने वाले युवक की जैकी नाम के शख्स से दोस्ती थी। युवक ने बताया की उससे जैकी ने उसकी भतीजी से शादी की बात बोली। जिसके बाद लड़की पक्ष ने जैकी से उसके मां बाप को लाने को कहा। लेकिन जैकी आए दिन अपने मां बाप को लाने की बात को टालता रहा।

ये भी देखें :और जब जूता पहने हुए ही अधिकारियों ने की मां सरस्वती की पूजा..

इसी दौरान अपने मां-बाप को बारात के साथ लाने की बात बोलकर कल वो अपनी बारात लेकर आ गया। फ्राड जैकी के साथ बारात में कुछ लोग ओर एक महिला थी। जिसे उसने अपनी मां बताया था। बारात के स्वागत के बाद निकाह पढ़वाने की रस्म अदा की जा रही थी। इसी दौरान लड़की वालों को जैकी के पहले से 2 शादी और 4 बच्चों की बात पता चल गई। जिसके बाद लड़की वालों ने पूरी बारात को दूल्हे समेत बंधक बना लिया गया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि जिस महिला को दूल्हा अपनी मां बनाकर लाया था वो उसकी 5000 रुपए देकर किराये पर लाई गई मां थी। लड़की वालों ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। फ्राड दूल्हे का यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story