×

UP News: मेनका गांधी ने सुल्तानपुर के सभी बीजेपी MLA के साथ मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात, रखी ये बड़ी मांग

UP News: सुल्तानपुर की बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ जिले के चारों बीजेपी विधायक मौजूद थे।

aman
Written By aman
Published on: 20 Jan 2023 3:27 PM IST
Maneka Gandhi Meet CM Yogi:
X

Maneka Gandhi Meet CM Yogi: (Social Media)

Maneka Gandhi Meet CM Yogi: पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी के सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी (Sultanpur MP Maneka Gandhi) ने जिले के सभी चार बीजेपी विधायकों के साथ शुक्रवार (20 जनवरी) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलीं। सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास 5 कालिदास मार्ग पर मेनका गांधी के साथ बैठक हुई।

इस मीटिंग में मेनका गांधी के साथ बीजेपी विधायक विनोद सिंह (BJP MLA Vinod Singh), सुल्तानपुर सदर सीट से एमएलए राज प्रसाद उपाध्याय (Raj Prasad Upadhyay), लंभुआ से विधायक सीताराम वर्मा (Lambhua MLA Sitaram Verma) और कादीपुर विधायक राजेश गौतम (Kadipur MLA Rajesh Gautam) शामिल हुए।

CM योगी के सामने रखी ये मांग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक में सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी सहित जिले के तमाम बीजेपी विधायक शामिल हुए। इन सभी ने जिले की एकमात्र किसान और सहकारी चीनी मिल के सुदृढ़ीकरण व विस्तारीकरण कराने समेत कई महत्वपूर्ण मांगे रखी।

मेनका गांधी समेत सुल्तानपुर जिले के सभी बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने कई मांगें रखी। सीएम योगी से मुलाकात के दौरान बीजेपी सांसद मेनका गांधी और चारों विधायकों ने अपने क्षेत्र और जिले से संबंधित कई अहम मांगों को रखा। जो ये हैं -:

- सुल्तानपुर जिले में 1 करोड़ 15 लाख की सांसद निधि से बन रहे आधुनिक चिकित्सालय में पशु चिकित्सा और देखभाल के लिए विभिन्न उपकरणों तथा अन्य कार्यों के लिए 54 लाख रुपए सहित पशुओं के डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

- गोलाघाट स्थित गोमती नदी (Gomti River in Golaghat) पर पुराने पुल के बराबर एक अन्य पुल के निर्माण का प्रस्ताव।

- हथिया नाला स्थित श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह (Electric Crematorium) बनाने की मांग रखी।

- सराय गोकुल और मायंग के गांवों को सदर तहसील में शामिल करने तथा राजस्व ग्राम अलीगंज/मनियारी के नाम से नवीन विकास खंड के सर्जन करने की मांग भी मेनका गांधी सहित विधायकों ने रखी।

- सुल्तानपुर जिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर तथा 100 बेड के बिरसिंहपुर अस्पताल के लिए रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थीसिया सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों तथा स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

बीजेपी प्रवक्ता ने बताया

सीएम योगी से मिलने के बाद बीजेपी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी (BJP spokesperson Vijay Singh Raghuvanshi) ने बताया, 'सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी और बीजेपी विधायकों ने संयुक्त रूप से 201 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जिले के प्रमुख मार्गों कटका-मायंग (Katka-Mayang), अलीगंज-देहली-प्रभात नगर मार्ग (Aliganj-Delhi-Prabhat Nagar Road), अहदा-बिरसिंहपुर-दियरा-लंभुआ-दुर्गापुर, करौंदीकला-रवनिया, टेड़ुहई से गोलाघाट फोरलेन मार्ग करने और कामतागंज-शंभूगंज-शिवगढ़ मार्ग एवं विरसिंहपुर-पापरघाट मार्ग का अवशेष भाग को स्वीकृत करने की मांग भी रखी।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story