TRENDING TAGS :
डाक विभाग की लापरवाही! यूपी में कबाड़ की दुकान पर मिले दर्जनों आधार कार्ड
डाक विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। जहां ग्रामीणों को आधार कार्ड बांटने की बजाय कबाड़ी की दुकान पर बेच दिये जा रहे हैं।
सुल्तानपुर : यूपी के सुल्तानपुर में डाक विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां ग्रामीणों को आधार कार्ड बांटने की बजाए कबाड़ी की दुकान पर बेच दिए जा रहे हैं। यहां कई दर्जन आधार कार्ड एक कबाड़ की दुकान पर मिलने से हडकंप मच गया।
क्या है मामला ?
सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली के रानीपुर कायस्थ गांव में एक कबाड़ी की दुकान पर कुछ लोगों ने दर्जनों आधार कार्ड पड़े देखे। उसके बाद लोगों ने कबाड़ी से पूछताछ शुरू की हुई। उसने बताया कि इधर-उधर घूमकर कबाड़ इकट्ठा करने वाला एक कबाड़ी अपने दूसरे सामनों में भरकर ये कार्ड लाया था। कबाड़ की दुकान चलाने वाले ने बताया कि जब उसने इतने सारे आधार कार्ड देखे तो उसने गांव के लोगों को खबर दी। उधर इस प्रकार की लापरवाही की बाबत जब डाक उपाधीक्षक एके पांडेय से बात की गई तो वह हैरान रह गए। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताया।
यह भी पढ़ें ... अब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए 31 दिसंबर तक दें आधार
जांच कर होगी कार्रवाई
डाक उपाधीक्षक ने बताया कि आधार कार्ड बांटने की जिम्मेदारी पोस्टमैन की होती है। अब इतनी तादाद में कार्ड कबाड़ी तक कैसे पहुंचे यह जांच का मामला है। फिलहाल उच्चाधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।