TRENDING TAGS :
वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, अप्रैल से लगेगा बढ़े टोल टैक्स का झटका
पहली अप्रैल से कई बदलाव होने जा रहे हैं। आरटीओ में लाइसेंस, फिटनेस और परमिट आदि को लेकर जहां राहत मिली है...
गोरखपुर: Many changes are going to take place from 1st April. Where there is relief in RTO regarding license, fitness and permit etc, वहीं टोल प्लाजा पर टैक्स बढ़ने से जेब को झटका भी लगने वाला है। अब आरटीओ में 30 जून तक ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, परमिट का रिन्यूवल करा सकते हैं। वहीं टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर दायरे के लोगों को अब 275 रुपये की जगह 285 रुपये का मासिक पास बनवाना होगा।
सड़क परिवहन मंत्रालय ने वाहन चालकों और वाहन मालिकों को भारी राहत दी है
सड़क परिवहन मंत्रालय ने वाहन चालकों और वाहन मालिकों को भारी राहत दी है। अब लॉकडाउन के दौरान और बाद में एक्सपायर हुए आरटीओ से संबंधित सभी कागजात के रिन्यूवल की समय सीमा 30 जून 2021 तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 31 मार्च थी। अब एक्सपायर हुए कागजात की वैधता 30 जून 2021 तक मानी जाएगी। एआरटीओ प्रशासन श्याम लाल ने बताया कि कोरोना की वजह से वाहन चालकों के लाइसेंस और वाहनों के सभी तरह के परमिट, फिटनेस सर्टिफिकेट, आरसी, सीएनजी लीकेज की जांच समय से नहीं हो पाई थी। इस वजह से इस तरह के सभी पेपर एक्सपायर हो रहे थे। इन लोगों को 31 मार्च के बाद कार्रवाई का डर था लेकिन मंत्रालय ने रिन्यूवल की डेट बढ़ा कर 30 जून कर दी है।
1 अप्रैल से देना होगा बढ़ा हुआ टोल टैक्स
गोरखपुर। गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर नयंसर टोल प्लाजा पर पहली अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी गई है। नई दरें पहली अप्रैल से लागू होंगी। टोल के 20 किलोमीटर दायरे में रहने वाले लोकल वाहन स्वामियों को अब 275 के बजाए 285 रुपये का मासिक पास बनवाना होगा। वहीं निजी और कमर्शियल वाहन स्वामियों को बढ़े हुए टोल टैक्स का झटका लगेगा।
गोरखपुर-सोनौली मार्ग-नयंसर टोल प्लाजा-
वाहन सिंगल यात्रा(वर्तमान दर/ नई दर) रिटर्न यात्रा (वर्तमान दर/ नई दर) मासिक पास (वर्तमान दर/ नई दर)
कार , जीप , वैन या हल्के मोटर वाहन 30 रुपये/30 रुपये 45 रुपये/ 45 रुपये 975/1005 रुपये
हल्के कामर्शियल वाहन , मिनी बस 45 रुपये/50 रुपये 70 रुपये/ 75 रुपये 1575 रुपये/1625 रुपये
बस या ट्रक 100 रुपये/100 रुपये 150 रुपये/155 रुपये 3300 रुपये/3405 रुपये
रिपोर्ट-पूर्णिमा श्रीवास्तव