×

लखीमपुर-खीरी: भीषण आग में 300 घर जले, चार महिलाओं की मौत-दर्जनों झुलसे

Admin
Published on: 21 March 2016 8:39 PM IST
लखीमपुर-खीरी: भीषण आग में 300 घर जले, चार महिलाओं की मौत-दर्जनों झुलसे
X

लखीमपुर-खीरी: थाना सिंगाही इलाके के गांव खैरीगढ़ में सोमवार को भीषण आग में करीब तीन सौ घर जल गए। चार महिलाओं की मौत हो गई। इस भीषण करीब तीन दर्जन मवेशी भी जल गए। घटना की सूचना के बाद भी समय रहते दमकल विभाग नहीं पहुंचा और ना ही कोई और सीनियर ऑफिसर्स ने संवेदनशीलता दिखाई।

-सोमवार को राकेश गुप्ता के गुड़ कोल्हू की चिमनी से निकली चिंगारी से आग लगी।

-देखते ही देखते कई घर भीषण आग की चपेट में आ गए।

-प्रेम लता (50), सरस्वती (80), अफजली (45), अहमदी (70) की जलकर मौत हो गई।

-राज कुमारी (30), सरफराज (42), जयंती (40), अशोक मिश्र समेत करीब दर्जन भर लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

-आग की सूचना देने के बाद भी आग बुझाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घंटों लेट पहुंची।

-प्रशासनिक अमले ने भी कोई फूर्ति नहीं दिखाई। घटना की सूचना मिलने पर डीएम ने एसडीएम निघासन को मौके पर भेजा।

आग में जले घर आग में जले घर



Admin

Admin

Next Story