तेज आवाज में बज रहा था DJ, नीचे नाच रहे थे बराती, ऊपर से गिर गया छज्जा

Admin
Published on: 21 April 2016 5:17 AM GMT
तेज आवाज में बज रहा था DJ, नीचे नाच रहे थे बराती, ऊपर से गिर गया छज्जा
X

गाजीपुर: जिले के देवकठियां गांव में शादी समारोह के दौरान उस वक्त कोहराम मच गया, जब डीजे की धुन पर घराती-बराती नाच रहे थे। तेज बज रहे डीजे के कंपन की वजह से छत का छज्‍जा गिर गया, जिसके मलबे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। बाकी लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

क्‍या है पूरा मामला

-जानकारी के मुताबिक गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना इलाके के देवकठियां गांव में गणेश कुशवाहा के घर कटैला गांव से बारात आई थी।

-बाराती डीजे की धुन पर नाचते-गाते द्वारपूजा के लिए दरवाजे पर पहुंचे।

-एक तरफ दरवाजे पर द्वारपूजा चल रहा था, तो दूसरी तरफ बाराती-घराती डीजे की धुन पर नाच रहे थे।

-कुछ लोग मौके पर मौजूद बारातियों का डांस देख रहे थे।

-अचानक उसी वक्त डीजे की कंपन से अचानक छत का छज्‍जा टूट कर गिर गया।

-जिसके मलबे में दबने से तकरीबन 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

-सभी घायलों को मल से निकाल कर आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया।

जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का तत्काल इलाज शुरू कर दिया।

क्‍या है सीएमओ का कहना

-वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर सीएमओ समेत कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई।

-गंभीर रूप से घायल लोगों को फौरन बेहतर इलाज के वाराणसी रेफर कर दिया।

-वहीं मामले के बारे में सीएमओ ने बताया कि देवकठियां गांव में बारात आई हुई थी।

-उसी दौरान छत का छज्‍जा टूट गया।

-जिसमें तकरीबन 15 लोग घायल हो गए।

-गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया।

-बाकी लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Admin

Admin

Next Story